‘एक खटोला जेल के अंदर...', रील बनाने वाले 8 युवकों से थाने के बाहर लगवाई उठक-बैठक
संभल के हयातनगर थाने के बाहर गैंग्स्टर बनकर आपत्तिजनक रील बनाने वाले आठ युवाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह रील करीब एक साल पुरानी बताई जा रही है जो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने के बाहर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई।

जागरण संवाददाता, संभल। हयातनगर थाने के बाहर ‘गैंग्स्टर’ बनकर ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर’ गाने पर रील बनाने वाले आठ युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कान पकड़कर थाने के बाहर उठक-बैठक भी लगवाई गई। रील करीब एक साल पुरानी बताई जा रही है, हालांकि कार्रवाई हाल में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद की गई है।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में हयातनगर थाने के गेट के सामने कुछ युवक ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर...’ गाने पर डांस करते दिखे। चूंकि वीडियो आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने वाली है, इसलिए पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि यह करीब एक साल पुराना है। जहां थाने के सामने स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आई बरात में शामिल कुछ युवाओं ने आपत्तिजनक रील बनाने के साथ जमकर हुड़दंग किया था।
इस वीडियो को ही अब शिवा गौतम की आइडी से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया गया था। इसके बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल की तहरीर पर आठ को नामजद करने के साथ तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वहीं, रात में ही पुलिस ने शिवा, श्रेष्ठ कुमार, विनीत, शरद के अलावा चिंटू उर्फ रजनीकांत दिवेश को हिरासत में ले लिया।
इनके पास एक मोबाइल फोन मिला है, जिसमें यह वीडियो था। हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस ने थाने के गेट पर ही कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। साथ ही उठक-बैठक भी लगवाई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुराना वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।