Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:34 PM (IST)
मुरादाबाद के संभल रोड स्थित लालपुर बस्तौर गांव में एमडीए ने बिना नक्शा पास कराए 700 वर्ग मीटर में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। एमडीए सचिव अंजूलता के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। एमडीए अब नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करेगा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। संभल रोड पर लालपुर बस्तौर गांव में बिना नक्शा पास कराए 700 वर्ग मीटर में हो रहे अवैध निर्माण को एमडीए की प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया। एमडीए सचिव अंजूलता के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। सीलिंग की कार्रवाई से अवैध निर्माण कराने वालों में खलबली मची हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के जोन-तीन, सबजोन-14 क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने निरीक्षण किया तो पाया कि इकराम नामक व्यक्ति बिना प्राधिकरण की स्वीकृति लिए अवैध निर्माण करा रहा है। तत्काल प्रभाव से टीम ने निर्माण स्थल को सील किया और आगे कोई गतिविधि न हो, इसके निर्देश जारी किए।
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शून्य सहिष्णुता नीति के तहत की गई है। एमडीए अब हर उस निर्माण पर सख्ती दिखाएगा जो नियमों और नक्शा पास प्रक्रिया से बाहर होगा। सम्भल रोड स्थित ग्राम लालपुर, बस्तौर में लगभग 700 वर्गमीटर भूमि पर चल जिस निर्माण को सील किया गया है, उसमें कई दिन से काम चल रहा था। आए दिन शिकायतें मिलने पर सचिव अंजूलता ने भी मौका का निरीक्षण किया था। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
एमडीए सचिव का कहना है कि नागरिक बगैर सुविधाओं वाली ऐसी कालोनियों में फंस जाते हैं जहां न तो नालियां होती हैं, न बिजली की वैध लाइन, न सड़कें। बाद में ऐसे इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की मांग सरकार पर भारी बोझ बन जाती है। इसी को रोकने के लिए शासन ने माडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा माडल जोनिंग रेगुलेशन 2025 लागू किया है। इसके तहत किसी भी निर्माण के लिए प्राधिकरण से स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना नक्शा पास कराए निर्माण क राने वालों पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।