Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:47 PM (IST)

    चंदौसी के एक गांव में गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका गुलनाज की शादी पांच साल पहले बरकत से हुई थी। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद गुलनाज ने यह कदम उठाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, चंदौसी। गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने आकर कुंडी तोड़कर पुलिस ने दरवाजा खोला और सोफे के पाये पर लटके शव को नीचे उतारा। उसके बाद परिवार के लोगों से जानकारी लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मृत्यु से बच्चों के पति व अन्य लोगों को रो रोकर बुरा हाल है। यह मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मई का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदौई निवासी गुलनाज की शादी लगभग पांच वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव मई निवासी वरकत के साथ हुई थी। मंगलवार रात पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। उसके बाद गुलनाज बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह कमरे से बच्चों के रोने की आवाज आने वरकत ने दरवाजा खोलने के लिए पत्नी को काफी आवाज दी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला, जानकारी होने के बाद आस के काफी लोग और थाना पुलिस भी आ गई।

    पुलिस ने जब दरवाजे की कुंडी तोड़ी और दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि सोफे के पाये से दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर गुलनाज लटकी हुई थी। पुलिस ने गले से दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा। बाद में फोरेंसिक की टीम भी पहुंची गई और साक्ष्य जुटाए। विवाहिता की मृत्यु की जानकारी के बाद मयके वाले भी पहुंच गए। पुलिस परिवार के लोगों से जानकारी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि उनके पास कोई तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी को कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- संभल में आसमानी बिजली का कहर! मकान में पड़ी दरारें... लाखों का हुआ नुकसान