सपा सांसद जियार्रहमान बर्क के आवास पर चलेगा बुलडोजर? बिना नक्शा पास कराए बने मकान की जांच के लिए पहुंची टीम
Sambhal News समाजवादी पार्टी के सांसद जियार्रहमान बर्क के बिना नक्शा पास कराए आवास की जांच के लिए सोमवार को दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम में शामिल लोगों ने सपा सांसद के निर्माण किए गए मकान की नापजोख की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यह टीम जांच पूरी कर जल्द ही एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

संवाद सहयोगी, संभल। बिना नक्शा पास कराए बनाए गए सांसद जियार्रहमान बर्क के आवास की जांच के लिए सोमवार शाम दो सदस्यीय टीम पहुंची। यह टीम जांच पूरी कर जल्द ही एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
एसडीएम ने बीती 18 मार्च को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता को जांच टीम में शामिल कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। हालांकि, समय सीमा समाप्त होने के बावजूद 22 मार्च तक रिपोर्ट नहीं सौंपने पर अब मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को निर्धारित की गई है। इस संबंध में सांसद के आवास पर नोटिस भी चस्पा कराया गया था।
संभल से सपा सांसद जियाउरर्हमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने बिना नक्शा पास कराए अपना आवास बनवा लिया। नगर नियोजन के नियमों के तहत किसी भी भवन निर्माण के लिए पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य होता है। शिकायत के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और एसडीएम वंदना मिश्रा ने पांच दिसंबर को सांसद को नाेटिस जारी कर नक्शा संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा था।
अधिवक्ता द्वारा सांसद की ओर से तर्क दिया गया था कि आवास सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम नहीं है और उन्होंने कोई निर्माण नहीं किया है। एक जनवरी को सुनवाई थी। सांसद के अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र देकर समय मांगा।
10 फरवरी को सुनवाई के दौरान सांसद पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया और 17 फरवरी की तारीख दी थी। पांच मार्च को एसडीएम ने सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख लगाई थी। 18 मार्च को भी उनकी ओर से समय मांगा गया था। उसी दिन एसडीएम वंदना मिश्रा ने दो सदस्यीय टीम गठित की थी, जिसमें पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुनील प्रकाश और और सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सचिन सिंह को रखा गया।
यह सांसद के आवास का परीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करते, लेकिन 22 मार्च को भी टीम रिपोर्ट नहीं सौंप सकी। 22 मार्च सुनवाई के दौरान सांसद के अधिवक्ता नईम कुरैशी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि इस मामले में जिलाधिकारी न्यायालय में अपील दायर की है। तब तक निर्धारित सुनवाई को टाला जाए।
एसडीएम ने गठित टीम द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत करने और अधिवक्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए पांच अप्रैल को सुनवाई तय कर दी है। सोमवार की शाम टीम सांसद के आवास पर पहुंची और निर्माण किए गए मकान की नापजोख की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
दो सदस्यीय टीम में शामिल सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सचिन सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को सांसद के आवास की जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट दो दिन के अंदर एसडीएम को सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस, जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी के बाद दूसरी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।