Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: आठ घंटों की बारिश ने दी उमस से राहत, देखिए कैसा है आज संभल के मौसम का हाल?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:31 AM (IST)

    संभल जिले में रविवार रात से मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। लगभग आठ घंटे की लगातार बारिश ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ठंडक ला दी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि धान और खरीफ की फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद है।

    Hero Image
    चंदौसी में बारिश के बाद हुए जलभराव के बीच होकर गुजरती कार।

    संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। रविवार की देर रात से जिले में मौसम ने करवट ली और रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। करीब आठ घंटे से लगातार हो रही इस बारिश ने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों के मौसम में ठंडक घोल दी। सोमवार की सुबह तक भी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से मिली राहत, तापमान में गिरावट

    बीते कुछ दिनों से जिले में उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। तेज धूप और उमस के चलते दिनभर लोग पसीने से तरबतर रहते थे। मगर रविवार की रात करीब एक बजे शुरू हुई झमाझम बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है।

    मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस से घटकर 29.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। बारिश के चलते जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली।

    किसानों के लिए अच्छी है बारिश

    खेतों में खड़ी धान और अन्य खरीफ की फसलों को इस बारिश से काफी फायदा होगा। खासतौर पर जिन इलाकों में नमी की कमी थी, वहां यह बारिश वरदान साबित हो सकती है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खेत खलिहानों में भी पानी भर गया। 

    ये भी पढ़ेंः UP School Closed: लखनऊ में भारी बारिश के अलर्ट पर DM का आदेश, आज कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी


    ये भी पढ़ेंः Nainital School Holiday: नैनीताल में आज भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने की स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी