Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल हिंसा में नया मोड़: मदरसों के छात्रों को बवाल के लिए बुलाया! 93 आरोपितों पर घोषित होगा इनाम; दबिश जारी

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:34 AM (IST)

    संभल हिंसा में आसपास के जिलों के मदरसों से छात्रों को बुलाने के प्रमाण पुलिस को दिए जा रहे हैं। पुलिस को पत्र भेजकर जानकारी जा रही है। अब तक 93 आरोपियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है और 400 पत्थरबाजों के फोटो जारी किए गए हैं। इन पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस ने संभल प्रकरण में ड्रोन से निगरानी रखी थी।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल हिंसा का फाइल फोटो उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। 24 नवंबर को संभल की हिंसा में आसपास के जिलों से मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को भी बुलाया गया था। रामपुर, बुलंदशहर और हापुड़ जिलों से पुलिस को मिले पत्रों में इसका उल्लेख किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, हिंसा के 93 आरोपितों पर इनाम घोषित किया जाएगा। पुलिस 400 पत्थरबाजों के फोटो भी जारी कर चुकी है। सभी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जानी है।

    24 नवंबर को मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 12 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इनमें सात प्राथमिकी पुलिस की ओर से कराई गई हैं। चार मृतकों के स्वजन की ओर से भी अलग-अलग प्राथमिकी कराई गई है। एक प्राथमिकी संभल के नसीम की ओर से अपने भतीजे के गोली लगने की कराई है। उनका आरोप है कि तुर्क बिरादरी के लोगों ने हिंसा को अंजाम दिया था। सभी की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन कर दिया गया है।

    40 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य 93 उपद्रवियों की भी पहचान कर ली गई है। यह सभी घरों में ताले डालकर फरार हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन एसपी की ओर से किया गया है।

    एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अब जल्द ही फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया जाएगा। कुछ जिलों से गोपनीय पत्र भी मिले हैं, जिनमें मदरसों के छात्रों के 24 नवंबर को संभल आने की बात कही गई है। इन पत्रों की सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है।

    सांसद के मकान को लेकर दूसरा नोटिस

    संभल हिंसा में नामजद किए गए सपा सांसद जियाउर्रहमान द्वारा शहर के मुहल्ला दीपा सराय में विनियमित क्षेत्र से बना नक्शा पास कराए ही बनाए जा रहे मकान को लेकर लेकर दिए गए नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से बचने के लिए सांसद की ओर से एक महीने का समय मांगा गया था, लेकिन प्रशासन अब दूसरा नोटिस दिया जा रहा है। इसे शनिवार को तामील करा दिया जाएगा। पहले हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

    पांच दिसम्बर को जारी किया नोटिस

    इसके बाद छह महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की फिर से जांच शुरू कराई गई और पिछले दिनों बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा सांस्द का मकान प्रशासन की नजर में आ गया। इसको लेकर पांच दिसंबर को नोटिस जारी किया गया। इसमें 12 दिसंबर को अवधि पूरी होने पर सांसद की ओर से अधिवक्ता ने एक महीने का समय मांगा। अब जिला प्रशासन ने फिर से नोटिस दे रहा है। इसे शनिवार को रिसीव करा दिया जाएगा।

    24 नवंबर को हुआ था बवाल

    जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश होने के बाद सर्वे शुरू होते ही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क द्वारा की गई बयानबाजी को भड़काऊ बताते पुलिस प्रशासन ने 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में नामजद करते हुए आरोपित बनाया। इसके बाद उनकी गाड़ी से हुई दुर्घटना की कई महीने बाद दोबार से जोच कराने के लिए फाइल खुलवा दी।

    मोहल्ले में चला था सर्च अभियान

    सोमवार और बुधवार को उन्हीं के मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया गया। इसमें पहले दिन 13 मकानों में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें दो तमंचे व 73 स्मैक की पुड़ियां बरामद हुई थीं। बुधवार को बीस घरों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घर में लगे बिजली के पोल और अतिक्रमण कर चौक में बनाई गई दुकान पर बुलडोजर चलाया गया।

    ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, पूर्व सीएम ने कर दिया क्लियर; CM आतिशी की सीट भी हुई कन्फर्म

    बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई

    बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब सांसद द्वारा दीपा सराय में बनवाए जा रहे मकान को बिना नक्शे के बनाने पर नोटिस देकर ध्वस्तीकरण कराए जाने के लिए दूसरा नोटिस जारी किया जा रहा है। इसकी मियाद भी सात दिन के लिए रखी गई है। विनियमित क्षेत्र की प्राधिकारी एवं संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि शनिवार को नोटिस तामील करा दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः अमेरिका में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत की शादी, अलीगढ़ में करना था वलीमा; हिंदू संगठनों के विरोध से पहले कार्यक्रम रद्द

    गली पर लिंटर डालकर बना लिया मकान, होगी जांच

    जामा मस्जिद के पास एक गली के ऊपर लिंटर डालकर अवैध रूप से मकान बनाने का मामला सामने आया है। जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम राजेंद्र पैंसिया की नजर इस निर्माण पर पड़ी तो उन्होंने एसडीएम वंदना मिश्रा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि यह आम रास्ता है, जिस पर अवैध लिंटर डालकर मकान बना लिया गया है। इसके बाद डीएम व एसपी ने कब्रिस्तान का भी निरीक्षण किया।