फूलों की सजी जीप में निकले SP ने DM संग उड़ाया गुलाल, बलम पिचकारी... पर झूमे संभल के CO अनुज चौधरी
संभल में होली के जश्न में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का अनोखा डांस सोशल मीडिया पर छा गया है। फूलों से सजी जीप में सवार होकर डीएम डॉक्टर राजेंद् ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। संभल में रिजर्व पुलिस लाइन में रंगों का उल्लास छाया रहा, जहां पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर होली मनाई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई अपने आवास से फूलों से सजी जीप में सवार होकर निकले और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया को साथ लिया। इसके बाद दोनों अधिकारी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे, जहां होली के गीतों की धुन पर रंग और गुलाल उड़ाए गए।
पुलिसकर्मियों के साथ एसपी और डीएम ने नृत्य किया, जबकि पानी और रंगों की होली के बाद सभी ने कीचड़ से भरे गड्ढे में उतरकर पारंपरिक अंदाज में होली खेली। इस दौरान पुलिसकर्मी भी पूरी तरह मस्ती में डूबे नजर आए।

संभल के सीओ होली खेलते हुए।
डीएम और एसपी को कंधाें पर उठाकर झूमे पुलिसकर्मी
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सिर पर गिलास रखकर अनोखे अंदाज में नृत्य किया, जिसकी इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डीएम भी बीच-बीच में उनके साथ कदम मिलाते दिखे। पुलिसकर्मियों का जोश इस कदर बढ़ा कि उन्होंने डीएम और एसपी को कंधों पर उठाकर झूमते हुए नृत्य किया और पूरा परिसर रंगों से सराबोर हो गया।

होली पर गुलाल लगाते पुलिस अधिकारी।
संभल के चर्चित सीओ भी होली के रंग में हुए सराबोर
पुलिस लाइन की होली में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी ने भी अपने अधीनस्थों के साथ होली खेली और रंगों में सराबोर होकर नृत्य किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी कंधे पर उठाकर नचाया, जिससे माहौल और उत्साहपूर्ण हो गया। पूरे आयोजन में उल्लास का माहौल बना रहा, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एकजुटता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया।

होली के बीच संभल के सीओ और पुलिस अधिकारी।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, मुरादाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले; कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः 'एटा के जेलर ने किया रेप फिर कराया गर्भपात', महिला के एफआईआर दर्ज कराने से मुश्किलों में आए अधिकारी
जमकर की मौज−मस्ती
होली रंगों के साथ आपसी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। शुक्रवार को होली के मौके पर जहां हिंदू संप्रदाय के लोगों ने जमकर मौज मस्ती की। तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सैयद शान अली के नेतृत्व में कई मुस्लिम लोग मुहल्ला तिवारी सराय पहुंचे। जहां शान अली ने अपने हिंदू मित्र व परिचितों से गले मिलने के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली। साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि होली भाईचारे व आपसी प्रेम का त्योहार है। ऐसे में हम सभी काे बिना किसी भेदभाव के इसे आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ मिल जुलकर मनाना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व समाज सेवी हाजी नुसरत इलाही ने भी होली की शुभकामनाएं दी। मुरादाबाद मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित कोल्ड स्टोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नुसरत इलाही ने हिंदू संप्रदाय के लोगों को जमकर रंग गुलाल लगाया और एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का अटूट संगम देखने को मिला है। ऐसे में नगर ही नहीं बल्कि देश में भी आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए, जिसके लिए जरूरी है कि सभी एकजुटता और भाईचारे का परिचय दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।