Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एटा के जेलर ने किया रेप फिर कराया गर्भपात', महिला के एफआईआर दर्ज कराने से मुश्किलों में आए अधिकारी

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:50 AM (IST)

    Etah News एटा जिला कारागार में तैनात जेलर के खिलाफ महिला ने अवैध संबंध और गर्भपात के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जेलर ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। पिछले महीने महिला ने जेलर के यहां आकर काफी हंगामा किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Etah News: एटा का जिला कारागार, फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, एटा। जिला कारागार में तैनात जेलर के खिलाफ महिला ने अवैध संबंध बनाने और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले दिनों महिला ने जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा भी किया था। जेलर की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2021 में जेलर प्रदीप ने उनके साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया था। शारीरिक संबंध बनाए जाने से वह गर्भवती हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर जेलर उसका गर्भपात करा दिया था। साथ ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी।

    जेलर पर आरोप लगाने वाली महिला ने किया था हंगामा

    बता दें कि जेलर पर आरोप लगाने वाली महिला उनके आवास पर भी पहुंची थी। जहां उसने जमकर हंगामा किया था। जिसे लेकर जेल के अधिकारी काफी चर्चाओं में रहे थे। बता दें कि महिला से पहले जेल में तैनात एसआई ने भी जेलर पर अभद्र व्यवहार सहित कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस मामले की उच्चधिकारियों से भी शिकायत की गई थी।

    जिला कारागार से हंगामा प्रकरण की रिपोर्ट भी अधिकारियों को दी गई है। महिला की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच गहनता से शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ेंः सुर्खियों में एटा के जेलर... महिला ने की हाथापाई, बोली- 'कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका अब मुझे मारने की धमकी'

    ये भी पढ़ेंः Agra News: डीजे की आवाज कम करने को कहा तो महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, थाने से पीड़िता को भगाया

    कोतवाली नगर पुलिस ने शुरू की जांच, वर्ष 2021 की बताई जा रही घटना

    वहीं थाना प्रभारी कोतवाली नगर अमित कुमार ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। यह प्रकरण काफी सुर्खियों में रहा था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फिर जेल में इस प्रकरण की चर्चा हो रही है। फिलहाल जेलर इस प्रकरण पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला आगरा की रहने वाली है।

    वीडियो प्रसारित करने वाला दारोगा कासगंज से सम्बद्ध

    कुछ महीने पहले जेल में तैनात दारोगा राजीव कुमार ने वीडियो प्रसारित कर जेलर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आरोप में यह भी कहा था कि छुट्टी देने के लिए लड़कियों की मांग करते हैं। यह वीडियो खूब प्रसारित हुआ। डीआइजी जेल ने आगरा जेल के अधीक्षक को जांच के लिए एटा भेजा था। रिपोर्ट डीआइजी को सौंप दी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि दारोगा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सका। दारोगा को दोषी मानते हुए कासगंज जेल से सम्बद्ध कर दिया गया।