Sambhal News: स्कूल बस से कुचलकर LKG छात्रा की मौत, मां की आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
संभल में स्कूल बस चालक की लापरवाही से एलकेजी छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। बस से उतरते ही चालक ने लापरवाही से गाड़ी आगे बढ़ाई और बच्ची पहिये के नीचे आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। स्कूल बस चालक की लापरवाही ने एलकेजी छात्रा की जान ले ली। बच्ची जैसे ही बस से नीचे उतरी, चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। छात्रा मां के सामने ही पहिये की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन-फानन में स्वजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। परिवारीजन स्कूल भी गए, लेकिन वहां पर किसी ने गेट तक नहीं खोला। प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
कृषि यंत्रों की दुकान करने वाले सुहैल के परिवार में पत्नी शगुफा बेगम के साथ छह वर्षीय बेटी रिजा व एक साल का बेटा हसनैन है। बेटी होली सुफाह पब्लिक स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी। शुक्रवार को वह स्कूल गई थी और दोपहर को वापस घर आ रही थी। मां सड़क किनारे अपने घर के दरवाजे पर बेटी का इंतजार कर रही थी। उन्होंने स्कूली वाहन को आते देखा तो बेटी को लेने के लिए सड़क की ओर जाने लगी, उससे पहले ही स्कूली मिनी बस रुकी और बच्ची नीचे उतरी, तभी बच्ची को रौंदते हुए चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया।
बेटी को खून से लथपथ देख बदहवास हुई मां
बेटी को खून से लथपथ देखकर मां बदहवास हो गई और चीखने चिल्लाने लगी, जिसे सुनकर चाचा जुनैद व आसपास के लोग आ गए और घायलावस्था में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटी के मौत की खबर पिता सुहैल को लगी तो वह बदहवास हो गए और नीचे गिर पड़े। इस पर अन्य लोग उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के कुछ देर बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।