Sambhal News: भाजपा नेता हत्याकांड में महेश यादव की जमानत अर्जी खारिज, जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गई थी हत्या
संभल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रवि यादव के पिता महेश यादव की जमानत याचिका को जनपद न्यायाधी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के दबथरा हिमांचल गांव के निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह के चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपित ब्लाक प्रमुख रवि यादव की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसके पिता महेश यादव की ओर से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। जिस पर गुरुवार को जनपद न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी है।
पता हो कि बीती 10 मार्च को भाजपा नेता गुलफाम सिंह दोपहर एक बजे अपने घेर में बैठे थे, जहां उनसे मिलने पहुंचे दो लोगों ने बातचीत के दौरान पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया था। उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ ले जाया गया था, जहां मौत हो गई थी। उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जांच में सामने आया कि जुनावई ब्लाक प्रमुख रवि यादव व उसके पिता महेश यादव ने अपने गांव में जेल में बंद हिस्ट्रीशटर को धर्मवीर उर्फ धम्मा से संपर्क कर उसे साजिश में शामिल किया, जिसमें जेल से बाहर लाने के लिए 35 हजार रुपये खर्च किए गए और एक लाख की आर्थिक मदद दी गई।
हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी तय की गई। जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।