Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satyavrat Police Post: संभल की नई पुलिस चौकी के शुभारंभ की बदली तारीख, अब 26 जनवरी को उद्घाटन नहीं

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:41 PM (IST)

    संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर संभव नहीं है क्योंकि निर्माण कार्य अधूरा है। पहली मंजिल तैयार है ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    संभल की नई पुलिस चौकी के शुभारंभ की बदली तारीख

    जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस का शुभारंभ अब गणतंत्र दिवस के दिन नहीं होगा। क्योंकि अभी चौकी के प्रथत तल का कार्य पूरा नहीं हो सका है। उधर, चौकी के पास लगे बिजली के खंभों के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। चौकी परिसर में सबमर्सिबल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी 300 वर्ग मीटर में सरकारी भूमि पर पुलिस विभाग ने चौकी का निर्माण करवाना शुरू किया। 28 नवंबर को भूमि पूजन के बाद 29 नवंबर को निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था। वर्तमान में चौकी की एक मंजिल बन चुकी है।

    रविवार की सुबह में लेंटर भी खोल दिया गया है। इस चौकी का शुभारंभ गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के दिन किया जाना प्रस्तावित था लेकिन, अभी उम्मीद के हिसाब से चौकी का निर्माण नहीं हो पाया है। गुरुवार को चौकी परिसर में सबमर्सिबल हो रहा था।

    संभल में निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी परिसर में होता सबमर्सिबल। जागरण

    अंदर भवन में दीवारें खड़ी हो रही हैं। दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियां बनाई जा रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि चौकी का शुभारंभ 26 जनवरी को होना मुश्किल है। क्योंकि अभी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। प्लास्टर भी अधूरा है। निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही कार्य पूरा किया जाएं।

    जामा मस्जिद के पास में मिले कुएं की खोदाई का कार्य पूरा

    शाही जामा मस्जिद के पास में लगभग 25 साल से अतिक्रमण की जद में आए कुएं की खोदाई का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया है। यह कुआं लगभग 30 फीट गहरा बताया गया है। बता दें कि मुहल्ला कोर्ट पूर्वी में जामा मस्जिद के पास में एक प्राचीन कुआं था लेकिन, वर्ष 2000 के आसपास में इस कुआं को पाट दिया गया और उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था।

    मस्जिद की दुकानें इस कुएं के बिल्कुल पास में बनी थीं। लेकिन, बुधवार व गुरुवार को इस कुएं की खोदाई का कार्य किया गया। ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि कुएं की खोदाई का कार्य पूरा हो गया है। कुआं लगभग 30 फीट गहरा है। अब वहां पर कुएं को संरक्षित करने के लिए कार्य किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    लाखों कमाते थे, फिर भी मुफ्त का खाते थे; सरकार को पता चला तो ऐसे सिखाया सबक