Sambhal News: मस्जिद-मंदिर विवाद सुनवाई की तारीख 5 मार्च को, सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट पिटीशन की कॉपी दाखिल
Sambhal News जामा मस्जिद में हरिमंदिर का दावा किए जाने के मामले में सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की गई है। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट पिटीशन की कॉपी बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में जमा की। इस मामले में सर्वे रिपोर्ट भी दाखिल की जा चुकी है। सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी।

जागरण संवाददाता, चंदौसी/संभल। संभल की जामा मस्जिद में हर हरि मंदिर का दावा पेश किए जाने और सर्वे रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद इस मामले में बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई होनी थी। अब इसमें पांच मार्च की तारीख लगा दी गई है।
जामा मस्जिद कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वर्सिप एक्ट को लेकरन दायर की गई रिट पिटीशन की प्रति अदालत में जमा की गई जिसमें सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है।
आठ लोगों की तरफ से दावा पेश किया गया था
बीते वर्ष 19 नवंबर को संभल की शाही जामाम मस्जिद में हर हरि मंदिर होने का दावा आठ लोगों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में पेश किया गया था। उसी दिन सुनवाई करते हुए अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए मस्जिद में सर्वे के आदेश दे दिए थे।
24 नवंबर को सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने उसी दिन शाम को दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे किया था। अंधेरा होने और भीड़ के बढ़ते दबाव में करीब डेढ़ घंटे बाद सर्वे रोक दिया गया था। इसके बाद 24 नवंबर की सुबह फिर से सर्वे की कार्रवाई की गई। इसके विरोध में हिंसा भड़क गई। इसमें पथराव व फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी घायल हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत पर लगा दी थी रोक
सर्वे रिपोर्ट पहले 29 नवंबर को पेश की जानी थी, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर ने दस दिन का समय कोर्ट से मांग लिया था। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा छह जनवरी तक निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाते हुए मस्जिद पक्ष से हाईकोर्ट जाने को कहा था। इसके साथ ही हाईकोर्ट से तीन दिन के अंदर मामले को लिस्टेड कर सुनवाई करने के आदेश दिए थे। सिविल जज सीनियर डिवीजन ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख आठ जनवरी लगा दी थी।
रिट पिटीशन की कॉपी की पेश
बुधवार को (आज) इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता मुहम्मद शकील वारसी एवं कासिम जमाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई रिट पिटीशन की कॉपी कोर्ट में पेश की गई। इस दौरान मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली भी मौजूद रहे। वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा एवं प्रिंस शर्मा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।