Sambhal News: संभल के सरायतरीन में बिजली विभाग का छापा, 20 लोगों ने कर रखा था कटिया कनेक्शन; FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के अपने अभियान को तेज कर दिया है। टीम ने दीपा सराय के बाद अब सरायतरीन का रुख कर लिया है। बिजली विभाग की टीम को यहां चेकिंग के दौरान 20 मकानों में अलग से केबिल जाते मिले। सभी को चिन्हित कर उनके खिलाफ बिजली चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
संवाद सहयोगी, संभल। बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के अपने अभियान को तेज करते हुए दीपा सराय के बाद अब सरायतरीन का रुख कर लिया है। सुबह पांच बजे बिजली विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मुहल्ला नजर खेल पहुंचे, जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान 20 मकानों में अलग से केबिल जाते पाए गए। सभी को चिन्हित कर उनके खिलाफ बिजली चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बिजली विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बुधवार की सुबह पांच बजे सरायतरीन के नजरखेल इलाके में पहुंची। बिजली विभाग की टीम की तीन जगह बंट गई और ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने टॉर्च की मदद से घर-घर चेकिंग की, जिससे बिजली चोरी की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान कई लोग अपने कटिया कनेक्शन हटाने की कोशिश करते देखे गए, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।
अधिकारियों ने मौके पर कई बिजली के तार और अन्य उपकरण जब्त किए। इस दौरान 20 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस कार्रवाई के बाद सरायतरीन के बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। कई बिजली चोरों ने अपनी कटिया हटाने और बिजली कनेक्शन वैध कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण ईमानदार उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही बिजली विभाग ने दीपा सराय क्षेत्र में इसी तरह की कार्रवाई की थी। वहां भी सैकड़ों मकानों और पांच मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। दीपा सराय के बाद अब सरायतरीन में यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कटिया डालकर की जा रही थी बिजली चोरी
उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि सरायतरीन में छापेमारी के दौरान 20 स्थानों पर अवैध कनेक्शन पकड़े गए। इनमें से कई स्थानों पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने चोरी पकड़े गए लोगों पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बिजली चोरी से सरकारी राजस्व को बड़ा नुकसान होता है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
अमानखेल में चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले 11 ई-रिक्शा
संभल: बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस के साथ बिजली चेकिंग करने सरायतरीन के मुहल्ला अमानखेल पहुंची थी। इस दौरान एक घर में करीब 11 ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते पाए गए। घर स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बड़ी बात यह है कि पहले भी इसी घर में 28 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले थे। यह घर स्वामी बिजली विभाग का बड़ा बकायदार है, जिसपर सात लाख रुपये से अधिक बकाया है। उसके बाद भी यह बाज नहीं आया।
दरअसल, बुधवार की सुबह पांच बजे बिजली विभाग की टीम सरायतरीन पहुंची थी। जो तीन जगह बंट गई। इसमें एक टीम नजरखेल, दूसरी अमानखेल और तीसरी टीम हयातनगर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अमानखेल के एक बकायदार के घर जब टीम चेकिंग के लिए पहुंची तो बराबर में स्थित एक घेर में अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्ज होते देख सभी के होश उड़ गए। चेकिंग की गई तो मीटर में पंच लगाकर 11 ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। मौके पर घेर स्वामी तारिक भी पहुंच गया।
बिजली कर्मचारियों ने उसका केबिल काट दिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि नौ सितंबर को भी इसी घेर में 28 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले थे। तत्कालीन एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने इसका भंडाफोड़ किया था।
तारिक पर बिजली विभाग का 3.80 लाख रुपये बिजली बिल का और ब्याज सहित करीब सात लाख रुपये बकाया था। आरसी जारी होने के बाद भी यह इसे जमा नहीं कर रहा था। सभी ई-रिक्शा को जब्त कराया गया था। मामले में पहले भी इसके खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज है और इसने बकाया तक जमा नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।