Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने बनेगा जिला पुलिस कंट्रोल रूम, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन अलर्ट

    Sambhal News संभल जिले में जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी पर जिले का पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस तीन मंजिला पुलिस चौकी की दो मंजिल बनकर तैयार हो गई हैं और स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। सेटेलाइट टावर भी लग चुका है। कंट्रोल रूम बनने के बाद यहीं से जिलेभर पर नजर रखी जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 08 Mar 2025 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    संभल के दीपा सराय चौक में बन रही पुलिस चौकी का निरीक्षण करते एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई। जागरण

     जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी पर जिले का पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को निरीक्षण कर इसकी जानकारी दी। तीन मंजिला बन रही इस पुलिस चौकी की दो मंजिल बनकर तैयार हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। सेटेलाइट टावर भी लग चुका है। एसपी ने दीपा सराय पुलिस चौकी के निर्माण को भी देखा। एएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि कंट्रोल रूम बनने के बाद यहीं से जिलेभर पर नजर रखी जाएगी।

    सांसद के अधिवक्ता ने बिजली चोरी में एक माह का मांगा समय

    बिजली चोरी के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिजली विभाग से एक माह का समय मांगा है। अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गई है। 19 दिसंबर को सांसद के आवास पर चेकिंग के दौरान 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली थी। जबकि, उनके आवास पर दो-दो किलोवाट के ही दो कनेक्शन थे।

    इसे भी पढ़ें- जामा मस्जिद को लेकर 1878 के आदेश पर अलग-अलग दावे; मुस्लिम पक्ष-कोर्ट कर चुका है फैसला, हिंदू पक्ष- नहीं मिला आदेश

    सांसद पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उनके आवास का कनेक्शन भी काट दिया गया है। वर्तमान में सौर उर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    शुक्रवार को सांसद के अधिवक्ता मोहम्मद नईम ने चेकिंग के संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है। साथ ही उन बिंदुओं पर जवाब देने के लिए उनके द्वारा एक माह का समय मांगा है।

    विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि सांसद की ओर से उनके अधिवक्ता द्वारा एक पत्र कार्यालय में दिए जाने की जानकारी मिली है। अभी इस बारे में निर्णय नहीं लिया जा सका है।

    जामा मस्जिद। जागरण (जागरण)


    होली और जुमा को लेकर पुलिस सतर्क

    होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की।

    सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली के दौरान जबरन किसी पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी। मुस्लिम संप्रदाय से अपील की गई कि वे उन रास्तों से बचें, जहां रंग खेला जा रहा हो, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी या विवाद से बचा जा सके।

    कहा कि सभी को अपने-अपने त्योहारों को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाना चाहिए। लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

    इसे भी पढ़ें- संभल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 17 कब्जेदार होंगे बेदखल; मचा हड़कंप

    उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और किसी भी तरह की उकसाने वाली हरकतों से बचना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अगर जबरन रंग डालता है या किसी भी तरह की शांति भंग करने वाली गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    दोनों संप्रदायों से अपील की है कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और सौहार्द बनाए रखें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। यदि किसी को कोई समस्या होती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अनुज चौधरी, सीओ, संभल