Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News : दो करोड़ की लागत से शहर में लग रहे 224 CCTV, 4 जगहों पर बनेंगे वर्किंग स्टेशन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    संभल में हिंसा के बाद शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। सत्यव्रत पुलिस चौकी के साथ चार अन्य स्थानों पर वर्किंग स्टेशन बन रहे हैं जहाँ से शहर की रियल-टाइम निगरानी हो सकेगी। 224 में से 206 कैमरे लग चुके हैं। नखासा थाना क्षेत्र के कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और कोतवाली संभल में मुख्य स्टेशन बनेगा।

    Hero Image
    चार स्थानों पर बन रहे सीसीटीवी वर्किंग स्टेशन। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। हिंसा के बाद शहर की निगरानी पुलिस गश्त के साथ साथ सीसीटीवी कैमरों के जरिए हो रही है। चौतरफा मानिटरिंग से शहर की हर गतिविधि पर नजर रहेगी। सत्यव्रत पुलिस चौकी के साथ ही चार अलग-अलग स्थानों पर वर्किंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जहां से पूरे शहर की रीयल टाइम मानिटरिंग और कंट्रोल संभव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में 224 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य चल रहा है। इनमें से अब तक 206 कैमरे लग चुके हैं, जबकि शेष कैमरे चौराहों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य पूरा होने के बाद लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मानिटरिंग के लिए केवल एक ही जगह पर निर्भर नहीं रहना होगा। प्रशासन ने सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर वर्किंग स्टेशन तैयार करने का निर्णय लिया है।

    इनमें कोतवाली संभल, नखासा थाना, नगर पालिका परिसर और नई तहसील को चुना गया है। इन सभी स्थानों पर वर्किंग स्टेशन बनेंगे, जिसमें एलईडी के माध्यम से सत्यव्रत पुलिस के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। फिलहाल सत्यव्रत पुलिस चौकी में मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से शहरभर के कैमरों की मानिटरिंग की जा रही है।

    नखासा थाना क्षेत्र के कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े

    संवेदनशील इलाका नखासा थाना क्षेत्र के कैमरे इस कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े हैं, लेकिन अब जब चार और वर्किंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे तो निगरानी का दायरा और भी बेहतर होगा। एक जगह से तकनीकी दिक्कत या आकस्मिक समस्या आने पर बाकी तीन स्थानों से तुरंत कंट्रोल संभाला जा सकेगा।

    कोतवाली संभल में बनने वाला वर्किंग स्टेशन मुख्य स्टेशन की तरह ही कार्य करेगा। यहां पुलिसकर्मी 24 घंटे कैमरों की फीड पर नजर रखेंगे। नखासा थाना को दूसरे वर्किंग स्टेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है। नगर पालिका परिसर में तैयार हो रहा तीसरा वर्किंग स्टेशन प्रशासनिक दृष्टि से अहम रहेगा। यहां पुलिस के साथ ही अधिकारी भी कैमरों की फीड देख सकेंगे।

    इसका फायदा ट्रैफिक प्रबंधन और नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मिलेगा। नई तहसील में बनने वाला चौथा वर्किंग स्टेशन न्यायिक और प्रशासनिक गतिविधियों को सुरक्षित करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले सर्वर, हाई डेफिनिशन मानीटर और रीयल टाइम अलर्ट सिस्टम इनका हिस्सा होंगे।

    सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। कुल 206 कैमरे लग चुके हैं। संवेदनशील इलाकों की मानिटरिंग सत्यव्रत पुलिस चौकी के साथ ही नखासा, कोतवाली, नगर पालिका और नई तहसील कार्यालय से होगी। चौधरी सराय में एएनपीआर कैमरे लग गए थे, लेकिन चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के चलते कैमरों को हटा दिया गया है। सुंदरीकरण के बाद ही कैमरे लगेंगे। - डा. मणिभूषण तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल