बरेली में हिंदू संगठन के नेता की चौराहे पर हत्या आंख में गोली मारकर हत्या, आठ लोगों पर FIR
बरेली में गलत दिशा में ऑटो चलाने से रोकने पर हनुमान दल के नेता गौरव गोस्वामी की हत्या कर दी गई। ऑटो चालक अनस और उसके साथियों ने चौराहे पर घेरकर उन्हें पीटा और आंख में गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

जागरण संवाददाता, बरेली। गलत साइड में ऑटो दौड़ाने से टोकने पर चालक अनस व साथियों ने हनुमान दल के नेता गौरव गोस्वामी की हत्या कर दी। बुधवार रात आरोपितों ने उन्हें चौराहे पर घेरकर पीटा, फिर आंख में गोली मार दी। घटनास्थल से सेटेलाइट स्टैंड पुलिस पिकेट की दूरी सिर्फ 400 मीटर थी, इसके बावजूद हमलावर दुस्साहस कर फरार हो गए। गुरुवार तड़के अनस, बिहारी सोनकर समेत आठ नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखी गई। दोपहर तक पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी भी लगाई गई है।
बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी राष्ट्रीय हनुमान दल की आंवला इकाई के उपाध्यक्ष थे। वह बुधवार को दहेज हत्या में जमानत पर छूटे चचेरे भाई आकाश से मिलने कुल्छा गांव गए थे। वहां से रात में दोस्त मनोज के साथ शहर लौटे। रात 11 बजे मनोज ने डेलापीर के होटल किशोर में खाना खाने के दौरान अपने मित्र लकी व आकाश से भी मिलवाया।
स्वजन के अनुसार, रात एक बजे गौरव ने अपनी कार होटल में छोड़ी, फिर सभी लोग तीन बाइकों से शहर घूमने निकल पड़े। रात एक बजे सेटेलाइट बस स्टैंड के पास रॉन्ग साइड आ रहे ऑटो को देखकर गौरव ने अपनी बाइक रोक दी। उन्होंने ऑटो चालक अनस उर्फ मुलायम से आपत्ति जताई कि गलत दिशा में ऑटो क्यों दौड़ा रहा। नोकझोंक के बीच अनस ईसाइयों की पुलिया तक पहुंचा और फोन कर कई साथियों को बुला लिया।
कुछ देर बाद गौरव उधर पहुंचे तो घात लगाकर बैठे अनस, नैतिक सोनकर, बिहारी सोनकर, राजा, अभय, शेखर, समीर चंदन व अन्य ने हमला कर दिया। मारपीट के बीच अनस के कहने पर बिहारी सोनकर ने गौरव की आंख पर तमंचे से गोली मार दी। उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।