Sambhal News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर मुकदमा
गुन्नौर में बिहार की एक युवती को बबराला के एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा करके दुष्कर्म किया। शादी से मुकरने पर युवती ने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से गुहार के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया। युवती ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से दोस्ती और बाद में शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।

संवाद सूत्र, गुन्नौर। बिहार की एक युवती को बबराला क्षेत्र के युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म किया। शादी से मुकरने पर युवती ने आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद युवती ने एसपी के यहां गुहार लगाई, जिसके बाद बबराला पुलिस ने आरोपित सचिन, उसके भाई मोनू और पिता बलधारी के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आनलाइन गेम के जरिए उसकी दोस्ती सचिन निवासी बागऊ की मढैया, निकट टीसीएल गेट थाना बबराला से हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ा। 29 दिसंबर 2024 को सचिन उसे अलीगढ़ के एक होटल में ले गया और शारीरिक शोषण किया। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए कई बार दुष्कर्म किया।
पांच जुलाई 2025 को वह उसे कुल्लू-मनाली ले गया और कुछ दिन अपने घर पर भी रखा। बाद में युवती को बिहार भेज दिया। आरोप है कि 20 सितंबर को युवक ने फिर शादी का बहाना बनाकर युवती को अलीगढ़ बुलाया, लेकिन वहां नहीं पहुंचा और फोन भी बंद कर लिया। मजबूरी में युवती युवक के घर पहुंच गई। जब उसने स्वजन से शिकायत की तो उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि बबराला थाने में कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने अनसुनी कर दी। जिसके बाद उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।