कोर्ट मैरिज कर सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा प्रेमी युगल...युवक के पिता की चप्पलों से हुई पिटाई, जमकर हुआ हंगामा
उत्तर प्रदेश के संभल में एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने के बाद सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा। वहां युवक के पिता की युवती की मां ने चप्पलों से पिटाई कर द ...और पढ़ें
-1765851590022.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण संभल। प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज कर चुके प्रेमी युगल कोतवाली पहुंचे तो दोनों के स्वजन के बीच हंगामा खड़ा हो गया। इस बीच युवती की मां ने युवक के पिता की चप्पलों से पिटाई की। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महिला वहां से चली गई। हंगामे को देखकर कोतवाली के बाहर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवती का कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनों एक ही बिरादरी से बताए जा रहे हैं। स्वजन की सहमति न मिलने के चलते लगभग 15 दिन पहले दोनों अपने-अपने घरों से फरार हो गए थे। घर से निकलने के बाद प्रेमी युगल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया, वहां उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली।
विवाह के बाद दोनों को अपने परिवार से खतरे की आशंका थी, इसी को लेकर वे कोतवाली पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। जानकारी मिलने पर दोनों के स्वजन भी कोतवाली पहुंच गए। कहासुनी के बाद युवती की मां अचानक भड़क उठी। कहा कि बेटी को पाल पोसकर बड़ा किया।
उसके बाद युवक और उसके स्वजन उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए। दोनों ओर से कहासुनी हुई। इस दौरान युवती की मां ने युवक के पिता को चप्पलों से पीट दिया। कोतवाली परिसर हंगामा देख लोग भी हैरान रह गए और कुछ देर के लिए वहां भीड़ एकत्र हो गई।
यह भी पढ़ें- RRB परीक्षा के लिए मुरादाबाद से देहरादून के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, ये होंगे स्टॉपेज
पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाया गया। समझाने-बुझाने के बाद युवती के स्वजन अपने घर लौट गए। कोतवाल गजेंद्र सिंह का कहना है कि युवक युवती फरार हो गए थे।
दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी की और यहां आकर सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों के स्वजन भी कोतवाली आ गए। उनके बीच कहासुनी हुई थी। दोनों के स्वजन को समझा दिया गया है और युवती को भी युवक के साथ भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।