Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: जामा मस्जिद जाने वाले रास्ते बंद, संभल में होली और जुमे को लेकर अलर्ट; सड़कों पर उतरी पुलिस

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 06:42 PM (IST)

    होली और जुमे को देखते हुए संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस पीएसी और आरआरएफ जवानों ने संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व अन्य अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लाठी-डं डे और आधुनिक हथियारों के साथ मार्च किया और ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    संभल में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते एएसपी श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज चौधरी। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। होली और जुमे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ शहर में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। पैदल मार्च में पुलिस के साथ पीएसी और आरआरएफ के जवान भी शामिल रहे। अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शुक्रवार को होली और जुमे के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी और असमोली सीओ कुलदीप कुमार ने पुलिस बल, पीएसी और आरआरएफ जवानों ने पैदल मार्च किया।

    इस दौरान अधिकारियों ने शहरवासियों से संवाद कर पर्व को शांतिपूर्वक तरीके मनाने की अपील की। पैदल मार्च मुहल्ला कोटगर्बी स्थित एक रात वाली मस्जिद से शुरू होकर जामा मस्जिद, डाकखाना रोड, चक्की का पाट, टंडन तिराहा, कोतवाली, मुहल्ला ठेर, सराफा बाजार, महमूूद खां सराय, खग्गू सराय, एकता पुलिस चौकी से वापस कोतवाली पुरानी तहसील, शंकर चौराहा, बाल विद्या मंदिर, एजेंटी तिराहा, स्टेट बैंक के पास से कोतवाली पहुंचकर संपन्न हुआ।

    पुलिस ने लाठी-डंडे और आधुनिक हथियारों के साथ किया मार्च

    मार्च संवेदनशील इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया गया। पुलिस दल ने हाथ में लाठी-डंडे और आधुनिक हथियारों के साथ मार्च किया, जिससे लोगों को सुरक्षा का एहसास हुआ। अधिकारियों ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

    पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और उनसे किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है या अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है।

    जामा मस्जिद जाने वाले दो रास्तों को किया बंद

    एक दिन होली और जुमा पड़ने से पुलिस ने जामा मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। जामा मस्जिद की ओर जाने वाले दो रास्तों को बांस बल्लियां लगाकर बेरिकेडिंग कर बंद दिया है। बेरिकेडिंग के पास ही पुलिसकर्मियों और आरआरएफ जवानों की तैनाती है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी से भी लगातार निगरानी जारी है।

    ये भी पढ़ें - 

    संभल पहुंची ASI की टीम, जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के लिए किया सर्वे