संभल पहुंची ASI की टीम, जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के लिए किया सर्वे
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की मेरठ से चार सदस्यीय टीम ने संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया। टीम ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की नाप-जोख और फोटोग्राफी की। अनुमति मिलते ही मस्जिद की सफेदी और लाइटिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। मस्जिद कमेटी की ओर से सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा अनुमति मिलते ही सफेदी का कार्य किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, संभल। उच्च न्यायालय की ओर से जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से में सफेदी व लाइटिंग के आदेश के बाद एएसआई की टीम जामा मस्जिद पहुंची और वहां सर्वे के साथ नापजोख के साथ फोटोग्राफी भी कराई, इसके बाद अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और वहां से अनुमति मिलने के बाद जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।
बुधवार को प्रयागराज उच्च न्यायालय की ओर से जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए गए थे, जिसमें उन्होंने जमा मस्जिद के बाहरी क्षेत्र में सफेदी कराने के निर्देश एएसआई को दिए थे।
ऐसे में गुरुवार को मेरठ से चार सदस्य एएसआई टीम पुरातत्व विभाग अवर अभियंता अनुराग शर्मा के नेतृत्व में संभल जामा मस्जिद पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी के साथ मिलकर सर्वे करते हुए नाप जोख के साथ फोटोग्राफी कराई।
मस्जिद कमेटी की ओर से सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि चार सदस्य टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। जहां वह पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजेगी और वहां से आदेश मिलने के बाद जल्द ही सफेदी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।