Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला देखने गए युवक का तीन दिन बाद चिमनी में मिला शव, मुख्य आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    संभल के गुमसानी गाँव में रामलीला देखने गए मोनू श्रीवास्तव का शव तीन दिन बाद ईंट भट्ठे की चिमनी में मिला। पुलिस जाँच में पता चला कि सोने की चेन के लालच में गाँव के ही युवकों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोनू का गला दबाकर शव को नमक डालकर चिमनी में छिपा दिया था।

    Hero Image
    रामलीला देखने गए युवक का तीन दिन बाद चिमनी में मिला शव।

    संवाद सहयोगी, संभल। असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में रामलीला देखने निकले युवक का शव तीन दिन बाद बंद पड़े ईंट भट्ठे की चिमनी से नमक की परतों के नीचे से बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि गांव के ही युवकों ने सोने की चेन हड़पने की लालच में युवक की हत्या कर शव को छिपाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी निवासी मोनू श्रीवास्तव (22) पुत्र योगेश कुमार बीते 15 सितंबर की रात से लापता था।

    मोनू अपने पिता के साथ गुमसानी अड्डे पर पकौड़ी की दुकान चलाते थे। रोजाना की तरह उस रात भी खाना खाकर वह गांव में चल रही रामलीला देखने गया था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता सताने लगी। स्वजन ने पहले गांव व आसपास तलाश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।

    अगली सुबह स्वजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में ही जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के अर्पित को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सख्ती से पूछने पर अर्पित ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

    उसने बताया कि उसने अपने साथी बोबी और शोभित के साथ मिलकर मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपित ने खुलासा किया कि युवक की गर्दन में सोने की चेन थी, जिसे हड़पने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया।

    हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए फरासत हुसैन के सात साल से बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी में ले जाकर गहराई में दबा दिया। शव को जल्दी गलाने और गंध रोकने के लिए उस पर नमक डाल दिया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अर्पित की निशानदेही पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

    चिमनी के भीतर उतरे पुलिसकर्मियों ने खुदाई कराई तो पहले नमक की परतें नजर आईं। इसके बाद धीरे-धीरे शव का क्षत-विक्षत रूप सामने आया। स्वजन में भी खलबली मच गई। शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपित अर्पित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बोबी और शोभित की तलाश की जा रही है। स्वजन ने बताया कि मृतक तीन भाई-बहनों में बीच का था। दुकान पर पिता का हाथ बंटाकर घर की जिम्मेदारियां निभाता था।

    यह भी पढ़ें- बरेली रीजन को 20 और एसी बसों की सौगात, इन रूटों से होगा आवागमन