Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली रीजन को 20 और एसी बसों की सौगात, इन रूटों से होगा आवागमन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:49 PM (IST)

    बरेली रीजन को नवरात्र में परिवहन निगम मुख्यालय से 20 नई एसी बसों की सौगात मिली है। ये बसें बरेली रुहेलखंड पीलीभीत और बदायूं डिपो को आवंटित की गई हैं जिनके रूट भी तय हो चुके हैं। इन बसों के चलने से लखनऊ देहरादून वृंदावन और कौशांबी तक का सफर आसान होगा और निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

    Hero Image
    बरेली रीजन को 20 और एसी बसों की सौगात।

    जागरण संवाददाता, बरेली। परिवहन निगम मुख्यालय से नवरात्र पर बरेली रीजन को 20 नई एसी बसों की सौगात दी गई है। बरेली और रुहेलखंड डिपो को आठ-आठ जबकि पीलीभीत और बदायूं डिपो को दो-दो बसें आवंटित की गई हैं। इन बसों के लिए रूट भी तय कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में इनका संचालन भी शुरू हो जाएगा। इससे लखनऊ, देहरादून, वृंदावन, कौशाम्बी तक सड़क मार्ग से आवागमन आसान हो जाएगा।

    प्राइवेट लग्जरी बसों से मिल रही चुनौती से निपटने के लिए परिवहन निगम एसी बसों की संख्या बढ़ा रहा है। बरेली डिपो में 13 और रुहेलखंड डिपो में 18 एसी बसों का संचालन पहले से किया जा रहा है। अब चारों डिपो को नई एसी बसें आवंटित कर दी गई हैं।

    बरेली डिपो को मिली आठ नई एसी बसों में दो बरेली-कौशाम्बी, दो बरेली-लखनऊ, दो बरेली-देहरादून, दो बरेली-मथुरा-वृंदावन रूट पर संचालित की जाएंगी। रुहेलखंड खंड को मिलीं आठ एसी बसों में दो बरेली-लखनऊ, दो बरेली-कौशाम्बी, दो बरेली-देहरादून और दो बरेली-आगरा रूट पर चलेंगी।

    पीलीभीत डिपो को मिली दो नई एसी बसों में एक पीलीभीत-देहरादून और दूसरी पलीभीत-कौशाम्बी रूट पर चलाई जाएगी। इसी तरह बदायूं डिपो को मिली दो एसी बसों में एक बदायूं-कौशाम्बी जबकि दूसरी बरेली-देहरादून रूट पर संचालित की जाएगी।

    आमतौर पर लोग लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन से करते हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल पाने से बस से आना-जाना पड़ता है। यात्रियों में एसी बसों की डिमांड को देखते हुए निगम ने इस दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।

    नई एसी बसों का संचालन शुरू हो जाने से जहां यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा वहीं निगम की आय भी बढ़ेगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। 

    साफ्टवेयर से चालक-परिचालकों की लग रही ड्यूटी

    परिवहन निगम के चालक-परिचालक एसी बसों पर ड्यूटी लगवाने के लिए विशेष प्रयास करते हैं। ड्यूटी लगाने में मनमानी भी होती रही है, लेकिन परिवहन निगम ने इस समस्या का निदान कराने के लिए क्रू ड्यूटी साफ्टवेयर से चालक-परिचालकों की ड्यूटी अनिवार्य कर दी है। इससे ड्यूटी लगाने में हो रही मनमानी पर अंकुश लगा है।

    बरेली रीजन को 20 नई एसी बसें आवंटित की गई हैं। आवंटित बसें मंगाई जा रही हैं। सभी बसों के लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। बसें मंगाई जा रही हैं। नवरात्र में ही इनका संचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों का आवागमन आसान होगा, वहीं निगम की आय भी बढ़ने की उम्मीद है। -दीपक चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम।