ट्रस्ट की 14 बीघा भूमि में से 11 बीघा पर पुलिस की मौजूदगी में लिया गया कब्जा
बहजोई एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट ने पुलिस बल की मौजूदगी में अपनी 14 बीघा भूमि में से 11 बीघा पर कब्जा ले लिया। शेष तीन बीघा भूमि पर मदरसा, जारत और मकान ...और पढ़ें

डीएम ने 20 ग्रामीणों को आवंटित किए पट्टे।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई बहजोई एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट की भूमि को लेकर शुक्रवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में 14 बीघा में दर्ज भूमि में से 11 बीघा पर कब्जा लेकर चारदीवारी की नींव के लिए खोदाई कराई, जबकि शेष तीन बीघा भूमि पर मदरसा, जारत और कई मकान बने होने की बात सामने आई।
14 बीघा में से शेष 3 बीघा पर बने निर्माण हटाने को अवैध कब्जेदारों को अल्टीमेटम
ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र बाबू गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट के नाम कुल 14 बीघा भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, जिसमें से करीब तीन बीघा पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया है और कई बार अनुरोध के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ा गया, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई कराई गई। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे दो बुलडोजर की मदद से 11 बीघा भूमि पर नींव की खोदाई शुरू कराई गई, जो करीब पांच घंटे तक चली और तीन ओर नींव डालने की तैयारी पूरी कर ली गई।
प्रभारी निरीक्षक बहजोई संत कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार का मौके पर कोई विरोध सामने नहीं आया, जिन्होंने कब्जा कर रखा है उनसे दस्तावेज मांगे गए हैं, हालांकि उनके द्वारा कुछ भी नहीं दिखाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।