Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में शांतिपूर्ण मनाया गया Holi का त्योहार, मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की गश्त जारी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 03:00 PM (IST)

    Holi 2025 संभल में होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। कुछ जगहों पर रात में तो कुछ जगह सुबह होलिका दहन किया गया। इसके बाद रंगों का उल्लास शुरू हो गया। लोग टोली बनाकर घरों से निकले और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की गश्त जारी रही।

    Hero Image
    Holi 2025: एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. Jagran

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। Holi 2025: मौसम की अनिश्चितता के बावजूद शुक्रवार को जिलेभर में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कुछ स्थानों पर रात में तो कुछ जगह सुबह होलिका दहन किया गया। इसके बाद रंगों का उल्लास शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग टोली बनाकर घरों से निकले और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। परंपरा के अनुसार, जिन परिवारों में हाल ही में शोक हुआ था, वहां सबसे पहले जाकर होली खेली गई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: पारे ने लगाई छलांग, तपिश करने लगी परेशान; 'गर्मी' ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड

    इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की गश्त जारी रही। संभल में डीएम और एसपी खुद व्यवस्था का जायजा लिया।

    वहीं, अस्पतालों में डॉक्टरों की टीमें किसी भी घटना-दुर्घटना के लिए तैयार रहीं। इस दौरान सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा। एक-दो वाहन की पूरी सड़क पर नजर आ रहे थे। इसके अलावा जगह-जगह जुलूसों का भी आयोजन किया गया।

    सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की गश्त जारी रही। Jagran

    पूर्व विधायक के आवास पर धूमधाम से मनाई गई होली

    अलीगढ़: कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल के मैरिस रोड स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कांग्रेसियों और अन्य लोगों ने गीत-संगीत का आनंद लिया। बंसल ने गले मिलकर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की जिस घाटी में पिछले दिनों पहुंचे थे PM Modi, वहां खोदाई में मिली ऐसी चीज; फटी रह गई देखने वालों की आंख

    जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह, जावेद सईद, ग़ज़ल गायक जौनी फौस्टर, प्रमोद गुप्ता विजडम, वरिष्ठ कवि अंजुम, डा. राकेश सक्सेना, संदीप जैन, डा. विपिन गोयल, विजय लक्ष्मी सिंह, कैलाश वाल्मीकि, डूंगर सिंह, शाहिद खान, बिजेंद्र सिंह बघेल, शरद गुप्ता, आनंद बघेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय यादव, रिंकू दीक्षित, प्रदीप रावत उपस्थित रहे।

    सौं वर्ष बाद भी सती के वरदान से रंग की होली

    फतेहपुर सीकरी: गांव सीकरी चार हिस्सा निवासी सौ वर्ष बाद भी सती माता के वरदान को मानकर रंग गुलाल की होली प्रतिपदा के बजे द्वितीया तिथि पर मानते हैं। सती माता के वरदान के चलते ही रंग गुलाल की होली धूलैडी वाले दिन कोई नहीं खेलता है। जबकि होलिका पूजन त्योहार के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर ही होता है।

    ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा के दो मजरे जैनपुर व नाजिरपुरा में रंग गुलाल की होली समाज के अनुसार धूल वाले दिन प्रतिपदा को ही खेली जाती रही है। ब्लॉक क्षेत्र के सबसे बड़े गांव सीकरी चार हिस्सा में चार स्थानों पर होलिका स्थापित की गई है।

    गुरुवार को पूर्णमासी तिथि पर होलिका मैया की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी गई। 74 वर्षीय पूर्व प्रधान बिहारी लाल राजपूत के अनुसार 100 वर्ष पूर्व होली के हुड़दंग में बंजारा समाज के एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। मृतक की पत्नी ने पति के साथ सती होने से पूर्व ग्रामीणों से कहा धूल की पड़वा के दिन रंग लाल की होली कोई मत खेलना। सती माता के वरदान को ग्रामीण आज भी मानते चले आ रहे हैं।