GST की नई दरें नवरात्र और दीवाली का तोहफा- धर्मवीर प्रजापति
संभल में भाजपा कार्यालय में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने नई जीएसटी दरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी में बड़े बदलाव हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से 5% और 18% के दो स्लैब होंगे। दूध पनीर और बच्चों के सामान पर टैक्स कम किया गया है। किसानों के लिए ट्रैक्टर टायर पर भी टैक्स कम हुआ है।

जागरण संवाददाता, संभल । भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी मंत्री ने जीएसटी काउंसिल के निर्णय के बाद लागू की गई नई जीएसटी दरों के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही उनसे आम आदमी को होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया। दैनिक व आम व्यक्ति द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी दर को कम करके उन्हें नई श्रेणी में शामिल किया गया है।
रविवार को नगर के मुरादाबाद मार्ग एकता विहार कालोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और होमगाडर्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जीएसटी काउंसिल की बैठक और उसमें हुए जीएसटी सुधार के बारे में विस्तार से चर्चा की।
अब तक का सबसे बड़ा बदलाव
साथ ही कहा कि वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इन सुधार के बाद पांच व 18 प्रतिशत के दो स्लैब ही लागू किए गए हैं। लग्जरी च विलासिता पूर्ण सामानों पर इसको 40 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में यह नई दरें नवरात्र के पहले दिन से ही लागू हो जाएंगी। राज्यमंत्री ने बताया कि दो दरों से सरलता होने के साथ ही जनता को राहत होगी।
दूध, पनीर, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल के साथ ही बच्चों व अन्य घरेलू सामान पर लगने वाली दर को कम किया गया है। वहीं किसानों को बढ़ावा देने के लिए ट्रैक्टर टायर, कीटनाशक, सिंचाई उपकरण पर भी टैक्स को कम किया गया है, जिससे खेती की लागत कम होगी।
चीजों को टैक्स फ्री किया
वहीं, स्वास्थ्य बीमा के साथ ही दवाओं, आक्सीजन व जांच किट पर टैक्स दर कम की गई है, जिससे आम जन काे सस्ता इलाज मिल सके। साथ ही गाड़ियों पर टैक्स कम किया तो शिक्षा के लिए कापी, पेंसिल व अन्य सामग्री को टैक्स फ्री किया गया है।
राज्यमंत्री ने बताया कि इससे राजस्व वृद्धि भी होगी, क्योंकि टैक्स दर कम होने से कर चोरी रुकेगी और व्यापारी भी कारोबार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। वहीं पंजीकृत व्यापारियों की संख्या भी बढ़ेगी। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।