UP News: पति से कहासुनी के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, घरवालों के उड़ गए होश
चंदौसी के एक गांव में पति से कहासुनी के बाद एक 30 वर्षीय विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, चंदौसी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति से कहासुनी होने के बाद एक विवाहिता ने लगे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ तथा विवाहिता के परिवार के लोग भी पहुंच गए उन्होंने पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया। उसके बाद में परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल निवासी एक 30 वर्षीय महिला का बुधवार की शाम को पति से विवाद हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर महिला ने कमरा बंद करके गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर पति ने दरवाजा खोलने के आवाज दी लेकिन बार - बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा न खोला, शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए पति ने लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा और रस्सी काटकर शव को नीचे उतरा।
महिला की मृत्यु की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ और पुलिस भी पहुंच गई। बाद में महिला के मायके वाले भी आ गए। उन्होंने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। उसके बाद परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान ने बताया कि उनके पास कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।