मुरादाबाद में एक साथ उठीं छह अर्थियां, मंंजर देख लोगों के फूट पड़े आंसू; हर तरफ पसरा मातम
देहरादून में आई जल प्रलय ने मुरादाबाद मंडल के कई परिवारों को गहरा दुख दिया है। मुड़िया जैन गांव में छह लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। रक्षाबंधन के बाद ये सभी लोग देहरादून मजदूरी के लिए गए थे। हादसे में नरेश बाबू का बेटा अमन और अमरपाल घायल हो गए जबकि अन्य अभी भी लापता हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। देहरादून में आई जल प्रलय ने मुरादाबाद मंडल के कई परिवारों को कभी ना भरने वाला जख्म दिया है। जल प्रलय में मारे गए छह लोगों का गांव के श्मशान घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। एक साथ छह चिता जलती देख लोगों के आंसू फूट पड़े। महिलाओं की सिसकियां और बच्चों के आंसू देखकर हर कोई गमगीन हो गया। घरों में चूल्हे ठंडे पड़े थे और हर चेहरे पर गहरा शोक छाया था।
जिन परिवारों में कल तक रौनक थी, वहां अब सिर्फ मातम और खामोशी पसरी है। लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते रहे, लेकिन सन्नाटा और पीड़ा इतनी गहरी थी कि किसी के पास शब्द नहीं बचे। हादसे के बाद लापता लोगों की चिंता ने स्वजन की व्यथा को और बढ़ा दिया है। पूरा गांव अब शोक और सदमे की चादर में लिपटा हुआ है। मुरादाबाद के गांव मुड़िया जैन में बुधवार को छह अर्थियां एक साथ उठीं तो हर गली, आंगन से चीख-पुकार और करुण क्रंदन की आवाज थी।
हादसे में जान गंवाने वालों में हरचरन, उनकी पत्नी सोमवती, बेटे होराम की पत्नी रीना, मदन पुत्र भारत सिंह, किरन पत्नी अमरपाल और नरेश बाबू शामिल हैं। ये सभी लोग रक्षाबंधन के बाद देहरादून मजदूरी के लिए गए थे। मंगलवार को बजरी निकालने के दौरान बाढ़ में बह गए थे। इस हादसे में नरेश बाबू का बेटा अमन और अमरपाल घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होराम, उनके भाई राजकुमार और मदन की पत्नी सुंदरी अब भी लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
इसी आपदा में संभल के गांव लहरारतू निवासी हीरालाल की दो जुड़वा बेटियां नदी के तेज बहाव में बह गईं थीं। घंटों तलाश के बाद रानी का शव बरामद हुआ। दूसरी बेटी नीता लापता है। सुबह युवती के पिता रानी का शव लेकर गांव पहुंचे तो वहां भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। शाम को रानी का गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी गांव पहुंचे और शोक व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।