Dehradun Cloudburst: एक गांव में छह की मौत, एक साथ पहुंचे शव तो हर तरफ मची चीख पुकार, मजदूरी को गए थे देहरादून
मुरादाबाद के मुड़िया जैन गांव में देहरादून में बादल फटने से छह लोगों की मृत्यु हो गई। टोंस नदी में पानी के बहाव में बहने से हुए इस हादसे के बाद बुधवार सुबह शव गांव पहुंचे जिससे कोहराम मच गया। मृतकों में हरचरन सोमवती रीना मदन किरन और नरेश बाबू शामिल हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। गांव में मातम छाया हुआ है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी में आए पानी के बहाव में सोनकपुर स्थित मुड़िया जैन गांव निवासी छह लोगों की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को सुबह देहरादून से लोग छह शव लेकर गांव में पहुंचे तो हर तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के कई गांवों के लोग पहले से ही मौजूद थे। जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। जिनकी तलाश में राहत-बचाव कार्य की टीमें लगीं हैं।
रक्षाबंधन के बाद मजदूरी के लिए गए थे देहरादून
मुड़िया जैन गांव के प्रधान जसवीर सिंह ने बताया कि गांव के ही हरचरन पुत्र फूल सिंह, हरचरन की पत्नी सोमवती, रीना पत्नी होराम, मदन पुत्र भारत सिंह, किरन पत्नी अमरपाल, नरेश बाबू पुत्र कुंवरसेन, अमरपाल पुत्र गिरवल, अमन पुत्र नरेश बाबू, सुंदरी पत्नी मदन, होराम पुत्र हरचरन, होराम के सगे भाई राजकुमार रक्षाबंधन के बाद मजदूरी के लिए देहरादून गए थे। रोज की तरह सभी मजदूरी कर रहे थे। मंगलवार जानकारी मिली कि देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी के तेज बहाव आ गया।
नदी से बजरपुट निकाल रहे थे सभी
उस वक्त सभी नदी से बजरपुट निकाल रहे थे जिसके चलते सभी बह गए। हादसे में हरचरन, उनकी पत्नी सोमवती, इनके बेटे होराम की पत्नी रीना, मदन, किरन, नरेश बाबू समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई। नरेश बाबू का बेटा अमन के साथ अमरपाल घायल हैं जबकि होराम, उनका सगा भाई राजकुमार एवं मदन की पत्नी सुंदरी लापता हैं। हादसे की जानकारी गांव तक पहुंची जिससे स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। हादसे के बाद गांव के करीब 40 लोग देहरादून चले गए थे।
सुबह छह शव गांव में पहुंचे
वह बुधवार को सुबह छह शव लेकर गांव में पहुंचे। पूरा गांव गांव के मंदिर परिसर में एकत्र था। आसपास के कई गांव के लोग भी पहुंच गए थे। शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग भी गांव में पहुंच गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।