Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 7 निरीक्षकों का तबादला; 39 चौकी प्रभारियों की तैनाती- देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 05:36 PM (IST)

    संभल जिले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 7 निरीक्षकों और 39 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सत्यम बालियान को एकता चौकी मुकेश कुमार को पंजू सराय पवित्र परमार को नई सराय और विवेक दहिया को चिमियावली भेजा गया है। गुन्नौर में अखिलेश प्रधान को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से पुलिस प्रशासन को मजबूत करने की योजना है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो ।

    संवाद सहयोगी, बहजोई (संभल)। संभल जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। जिले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में सात निरीक्षकों के तबादले के साथ 39 चौकी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप निरीक्षक सत्यम बालियान को हजरत नगर गढ़ी से चौकी प्रभारी एकता चौकी कोतवाली संभल नियुक्त किया गया है। वहीं, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पंजू सराय भेजा गया है। इसी क्रम में पवित्र परमार को जुनावई से नई सराय, विवेक कुमार दहिया को चिमियावली और रेनू राठी को गुन्नौर से कस्बा हयातनगर में तैनात किया गया है।

    राजकुमार को संभल से चौकी प्रभारी चंदायन की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सुभाष चंद्र को हयातनगर से रसूलपुर धतरा हयातनगर भेजा गया है। जितेन कुमार को हजरत नगर गढ़ी से बबैना हयातनगर और शिवाजी पुंडीर को हजरत नगर गढ़ी से सीता आश्रम चंदौसी स्थानांतरित किया गया है।

    इसी तरह, पंकज कुमार बालियान को मानव अधिकार सेल से लक्ष्मण गंज चंदौसी, अनुज चौहान को हजरत नगर गढ़ी से खुर्जा गेट चंदौसी और अमर पाल सिंह को कैला देवी से बर्रई चंदौसी भेजा गया है। राहुल कुमार देशवाल को नखासा से कैथल चंदौसी और अजीत कुमार सिंह को असमोली से आवास विकास चंदौसी में तैनाती दी गई है।

    अनीस अहमद को पुलिस लाइन से नरौली कस्बा बनियाठेर और आदिल अहमद खान को असमोली से अकरौली बनियाठेर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, सोनू चौधरी को चंदौसी से अशोक नगर बनियाठेर, आकाश यादव को पुलिस लाइन से पंवासा बहजोई और प्रशांत मलिक को चंदौसी से नवीन पुलिस लाइन बहजोई भेजा गया है।

    सौरभ कुमार को कुढ़ फतेहगढ़ से जगन्नाथपुर गुन्नौर और इमरान को गुन्नौर से दवथरा हरलाल जुनावई स्थानांतरित किया गया है। मनोज कुमार को पुलिस लाइन से गवां रजपुरा, विनोद कुमार को पुलिस लाइन से डीएसएम रजपुरा और दीपक कुमार राठी को पुलिस लाइन से रीठ कुढ़ फतेहगढ़ भेजा गया है। इसी क्रम में कवेंद्र सिंह को वाचक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी से रतनपुर कुढ़ फतेहगढ़ और राजा रामपाल सिंह को बहजोई से छाबड़ा कुढ़ फतेहगढ़ में तैनाती दी गई है।

    राजेंद्र सिंह को धनारी से रहोली कुढ़ फतेहगढ़ और उपदेश कुमार को धनारी से पर्यावली असमोली स्थानांतरित किया गया है। राज सिंह को धनारी से मनौटा असमोली और प्रमोद कुमार को रजपुरा से टांडा कोठी भेजा गया है। इसी तरह, जर्मन सिंह को रजपुरा से ततारपुर एचौड़ा कंबोह, मनोज कुमार को रजपुरा से बाबूखेड़ा एचौड़ा कंबोह और बृजपाल सिंह को गुन्नौर से अशरफपुर एचौड़ा कंबोह में तैनाती दी गई है।

    सुभाष सिंह को महिला थाना बहजोई से रिठाली नखासा स्थानांतरित किया गया है। संजय कुमार को चौकी प्रभारी मंसूरपुर माफी असमोली से हिसामपुर भेजा गया है, जबकि शिवांश को नखासा से चौकी प्रभारी जमालपुर चौराहा में नियुक्त किया गया है।

    जय भगवान सिंह को जुनावई से आबादवाली हजरत नगर गढ़ी, सत्येंद्र कुमार को हिसामपुर से कैला देवी और मनोज कुमार को पुलिस लाइन से मुबारकपुर कैला देवी स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, अमरदीप को पुलिस लाइन से चंदौसी और सारिक राणा को पुलिस लाइन से थाना चंदौसी में तैनाती दी गई है।

    7 निरीक्षकों के तबादले

    1. श्रवण कुमार गौतम – निरीक्षक अपराध, थाना असमोली
    2. अजीत सिंह – बनियाठेर से निरीक्षक अपराध, बनियाठेर
    3. अमरपाल सिंह – पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध, थाना नखासा
    4. विनीत कुमार – पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध, थाना चंदौसी
    5. सुरेंद्र कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल
    6. अखिलेश गंगवार – प्रभारी डीसीआरबी अपराध कार्य प्रणाली से प्रभारी डीसीआरबी एंटी नार्को टेस्ट सेल
    7. रामवीर सिंह – प्रभारी सर्विलांस

    निरीक्षकों में संभल के श्रवण कुमार गौतम को निरीक्षक अपराध थाना असमोली, अजीत सिंह को बनियाठेर से निरीक्षक अपराध बनियाठेर, अमरपाल सिंह को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना नखासना, विनीत कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध चंदौसी, सुरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, अखिलेश गंगवार को प्रभारी डीसीआरबी अपराध कार्य प्रणाली से प्रभारी डीसीआरबी एंटी नार्को टेस्ट सेल, रामवीर सिंह को प्रभारी सर्विलांस बनाया गया है।

    अखिलेश प्रधान बने गुन्नौर के कोतवाल

    गुन्नौर में वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश कुमार प्रधान को गुन्नौर का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व यहां के प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें - 

    आखिरी मौका! बिजली बिल हो जाएगा कम, आज ही सरकार की इस योजना का उठाए लाभ