Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में रमजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं, एसपी के निर्देश; मौलाना ने दी नसीहत

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:37 PM (IST)

    Ramadan 2025 संभल के जामा मस्जिद की छत से मौलवी के द्वारा अजान लगाने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके रमजान में पिछली बार की तरह इस बार लाउडस्पीकर और अन्य व्यवस्थाओं की मांग के लिए संभल की मौलवी और कुछ राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एसपी से मिले थे हालांकि एसपी ने नियमानुसार सहयोग देने के साथ-साथ लाउडस्पीकर की अनुमति से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल जामा मस्जिद की फाेटो। फाइल

    जागरण संवाददाता, संभल। Sambhal News: रमजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसपी ने इस संबंध में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। जिले में न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर पहले ही हटाए जा चुके हैं और इसको लेकर पुलिस अत्यधिक सख्ती बरत रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल के जामा मस्जिद की छत से मौलवी के द्वारा अजान लगाने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके रमजान में पिछली बार की तरह इस बार लाउडस्पीकर और अन्य व्यवस्थाओं की मांग के लिए मौलवी और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान समेत कुछ राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले। एसपी ने लाउडस्पीकर की अनुमति से स्पष्ट इनकार कर दिया। हालांकि, नियमानुसार अन्य सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

    संभल से कुछ मौलवी और कुछ जनप्रतिनिधि हमसे मिलने जरूर आए थे और उन्होंने कुछ बातों को लेकर चर्चा की थी लेकिन लाउडस्पीकर के संबंध में हमारा पहले से ही स्पष्ट निर्देश है कि न्यायालय के आदेश का पालन होगा और नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल।

    लाउडस्पीकर को लेकर मुफ्ती की नसीहत

    संभल में रमजान के पवित्र महीने के दौरान सेहरी और इफ्तार के समय लाउडस्पीकर बजाने की मांग करने वाले लोगों के लिए संभल के मुक्ति आलम राजा नूरी ने कहा है कि डिजिटल का जमाना है और सेहरी व इफ्तार के इंतजाम के लिए डिजिटल व्यवस्था को अपना सकते हैं, जरूरी नहीं है कि यह व्यवस्था लाउडस्पीकर बजाकर ही की जाए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट और शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है तो उनके नियमों का पालन किया जाना चाहिए। मुफ्ती संभल क्षेत्र के मोहल्ला ठेर स्थित मदरसा अजमल उल उलूम के अध्यापक हैं।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: होली के आनंद में डूबे दिखे संत प्रेमानंद महाराज, पिचकारी से की आश्रम के साधकों पर रंगों की बारिश

    ये भी पढ़ेंः मांग में सिंदूर भरते ही 'दिल्ली वाले दूल्हे' ने मांगी बुलेट, दुल्हन का जवाब सुनकर दंग रह गई पूरी बरात

    सूर्य कुंड मंदिर के अवैध कब्जों पर निर्णय जल्द 

    नगर के सूर्य कुंड मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण किए जाने की शिकायत की जांच जल्द होगी। डीएम से की गई शिकायत में कहा गया था कि सूर्य कुंड मंदिर की कुछ भूमि पर कई वर्ष पहले अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया गया था। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम वंदना मिश्रा को दिए थे। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि न्यायिक आयोग के कार्यक्रम के कारण व्यस्तता रही थी। जल्द ही दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।