Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: जामा मस्जिद रेलिंग विवाद में जफर अली की कोर्ट में पेशी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 12:15 PM (IST)

    Sambhal Latest News जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बिना अनुमति रेलिंग लगाने के मामले में मस्जिद के सदर जफर अली के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। मंगलवार को जफर अली को सिविल न्यायालय संभल में पेश किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसआई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल में जफर अली को न्यायालय ले जाती पुलिस।

    संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। Sambhal News: जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 2018 में एएसआई की अनुमति के बिना स्टील की रेलिंग लगाने के मामले में मस्जिद के सदर जफर अली के खिलाफ वारंट जारी किया गया। मंगलवार को जफर अली को सिविल न्यायालय संभल में पेश किया गया, जहां सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली में एएसआई की ओर से वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराई गई, कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बिना किसी पूर्व अनुमति के स्टील की रेलिंग लगाई गई है, जिससे इस संरक्षित धरोहर की ऐतिहासिकता और मूल स्वरूप को क्षति पहुंची है। एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

    मनमर्जी के मुताबिक मस्जिद में कराए कार्य

    आरोप है कि मस्जिद कमेटी ने मनमर्जी के मुताबिक मस्जिद में कार्य कराया। जबकि यह भवन एएसआई के संरक्षण में आता है और किसी भी प्रकार का बदलाव अथवा निर्माण कार्य बिना अनुमति के गैरकानूनी है। मंगलवार को कोर्ट में जफर अली की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है। मालूम हो कि जफर अली इससे पहले हिंसा के मामले में भी आरोपित हैं और जेल में बंद हैं। 

    ये भी पढ़ेंः पति ने कहा- 'अब सपना से कोई मतलब नहीं', सीसीटीवी में दिखा होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक

    ये भी पढ़ेंः हमें कोई मिलने नहीं देता... पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग फंदा लगाकर की आत्महत्या; युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट