Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकब लगाकर परचून की दुकान से 20 हजार की नकदी और सामान चोरी

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 04:20 PM (IST)

    चंदौसी के अल्हैदादपुर चंपू गांव में चोरों ने एक परचून की दुकान में नकब लगाकर हजारों रुपये और सामान चुरा लिया। दुकानदार शिवम कुमार ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और गल्ले से बीस हजार रुपये उड़ा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की मांग की है। पहले भी इसी दुकान में चोरी हो चुकी है।

    Hero Image
    नकब लगाकर परचून की दुकान से नकदी और सामान चोरी। जागरण

    संवाद सहयोगी, चंदौसी । ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अल्हैदादपुर चंपू में चोरों ने एक परचून की दुकान को निशाना बनाया। उन्होंने जीने की दीवार में नकब लगाकर दुकान के अंदर से हजारों रुपये नकद और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में प्राथमिकी के लिए तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के बारिश नगर निवासी शिवम कुमार पुत्र महेंद्र कुमार की अल्हैदादपुर चंपू गांव में परचून की दुकान है। हर रोज की तरह शुक्रवार रात करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पर उसने देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और गल्ला खुला हुआ है।

    बीस हजार उड़ाए

    गल्ले से बीस हजार रुपये और दुकान का काफी सामान गायब था। शिवम ने बताया कि ऊपर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने छत पर जीने का किबाड़ खोल दिया था और साइड की दीवार काटी हुई थी।

    चोर गांव के ही अशोक कुमार की निर्माणाधीन दुकान से होकर छत पर चढ़े और जीने के रास्ते से अंदर घुसे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। शिवम ने यह भी बताया कि एक वर्ष पूर्व भी चोर दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी कर चुके हैं। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।