Sambhal News: जामा मस्जिद के पास घूम रहे थे चार लोग, पुलिस पकड़कर ले गई थाने; पूछताछ में बताई ये बात
संभल में जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के पास पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जो खुद को रामपुर निवासी बता रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली भेजा। 24 नवंबर की हिंसा के बाद हर शुक्रवार को मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा रहती है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ जारी है आगे की कार्रवाई जांच के बाद होगी।
संवाद सहयोगी, संभल। शहर में जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जो खुद को रामपुर जनपद का बता रहे थे। ये लोग संदिग्ध अवस्था में जामा मस्जिद के पास घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई और इनसे पूछताछ शुरू कर दी।
दरअसल, 24 नवंबर को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से पुलिस हर शुक्रवार को जामा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।
इसी कारण से हर शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया जाता है। जामा मस्जिद के पास पुलिस के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात रहते हैं। सीसीटीवी कैमरों से इलाके की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
इसी के तहत शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले मस्जिद के आसपास पुलिस ने तगड़ी नाकेबंदी कर रखी थी और नमाज के लिए आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही जामा मस्जिद की ओर से जाने दिया जा रहा था।
जामा मस्जिद के आसपास पुलिस तैनात थी। इसी दौरान चार लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए, जिनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह रिश्तेदारी में आए थे और मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे। पुलिस को कुछ शक हुआ तो उन्हें हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। अब पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग यहां क्यों आए थे और उनका मकसद क्या था?
एएसपी श्रीश्चंद्र ने क्या कहा?
उधर, एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की जा रही थी। जामा मस्जिद के नजदीक कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को रामपुर जनपद का निवासी बताया, जो मस्जिद के आसपास अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। उनको हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।