Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card नहीं है तो तुरंत बनवाएं ये कार्ड, सरकारी योजनाओं का आसानी से मिलेगा लाभ

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:51 PM (IST)

    अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। फैमिली आईडी कार्ड बनवाकर आप पूरे परिवार के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड में पूरे परिवार का विवरण होता है और सभी सदस्यों के मोबाइल आधार से लिंक होने चाहिए। आप पोर्टल या वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    राशन कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवाएं फैमिली ID - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा)। एडीओ पंचायत राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वह फैमिली आइडी कार्ड बनवा सकता है। इससे पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त कराना आसान होगा। इसमें पूरे परिवार का विवरण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल आधार से लिंक होना चाहिए और विवरण के साथ अपना फैमिली आइडी कार्ड बनवा लें। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो। आवेदन के लिए लोग स्वयं अपने मोबाइल से पोर्टल व वेबसाइट की मदद से सकते हैं। वहीं आधार प्रमाणीकरण कर फैमिली आइडी बना सकते। किसी भी जन सेवा केंद्र से भी आवेदन किया जा सकता है।

    क्या है फैमिली आईडी

    एक परिवार-एक पचान योजना क प्रत्येक परिवार को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। जिससे परिवार की वर्तमान स्थिति के बारे में पता लगेगा। इस कार्य पर परिवार का पूरा डेटा डिजिटल रूम में मौजूद रहेगा। यह कार्ड बताएगा कि आपके परिवार में कितने सदस्य है और वह कौन कौन सी सरकारी योजनाओं के लाभ ले रहे हैं।

    कार्ड पर अंकित 12 अंक के यूनिक नंबर से पूरे परिवार की जानकारी एक जगह पर ही मिल जाएगी। राशनकार्ड की आवश्यकता होगी कम -एक परिवार एक पहचान के तहत अब सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। जिसके लिए जिले में 816 कर्मचारियों को लगाया गया है।

    गांव-गांव यह आईडी बनाने का काम रोजगार सेवक व पंचायत सचिवों को दिया गया है। एक बार आईडी बनने के बाद आधार कार्ड और राशन कार्ड की निर्भरता खत्म होगी। इससे आप किसी भी जगह पर पहचान के रूप में लगा सकते हैं।

    साधु संतों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड

    वहीं, चित्रकूट जनपद में 70 वर्ष के ऊपर वालों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य चालू है। जिसमें साधु संतों को भी शामिल किया गया है। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को जिलाधिकारी शिवशरण्पा जीएन ने 13 साधु-संतों को कार्ड का वितरण किया। बताया कि अभी 200 से अधिक लोगों को कार्ड बन चुके हैं।

    डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश में आज आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड वितरण कराया जा रहा है। जिसमें खासकर साधु संतों को विशेष ख्याल रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर 70 प्लस के ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

    यहां एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, एडीएम कर्वी पूजा साहू, एडीएम राकेश कुमार पाठक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मान, एसीएमओ डा. एमके जतारिया रहे।

    ये भी पढे़ं - 

    'पापा मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें', भांजी की बात सुनकर मामा के उड़े होश; सभी दौड़े-दौड़े पहुंचे गांव