Sambhal News: खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए विभाग ने की छापेमारी, जांच के लिए भेजे 15 नमूने
नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए संभल जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। कई प्रतिष्ठानों से कुट्टू का आटा मूंगफली दाना साबूदाना सेंधा नमक लाल मिर्च और हल्दी पाउडर के नमूने लिए गए हैं। अनियमितताएं मिलने पर एक फर्म को नोटिस भी जारी किया गया है। कुल 15 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

संवाद सहयोगी, बहजोई। नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है, खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन दल लगातार निरीक्षण कर रहा है। जिसमें शनिवार को मिलावट की आशंका पर कई प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए।
जिनमें गांव बैरपुर स्थित विशेष किराना स्टोर से कुट्टू का आटा, गांव रजपुरा के रिजवान किराना स्टोर से मूंगफली दाना, चंदौसी के विशाल मेगा मार्ट से साबुदाना, लोहाट बाजार चंदौसी स्थित बालाजी ट्रेडर्स से मूंगफली दाना और गांव जड़वार बहजोई पर दुग्ध वाहन से दूध शामिल है।
इसके अलावा, कोटपूर्वी संभल में श्रीओम गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता की दुकान से सेंधा नमक और मुंसिफ रोड चंदौसी स्थित धन्नूमल ट्रेडर्स से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने शामिल हैं।
खास बात यह रही कि धन्नूमल ट्रेडर्स पर फुटकर बिक्री के लाइसेंस के बावजूद मौके पर खाद्य पदार्थों की पैकिंग की जा रही थी, जिस पर तत्काल रोक लगाई गई और पाई गई। अनियमितताओं के आधार पर फर्म को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस दिया गया है, अनुपालन न करने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 18 सितंबर से अब तक इस अभियान के दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 15 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही होगी।
निरीक्षण और प्रवर्तन की इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त (खाद्य) मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रामजीत, राजीव कुमार और अशोक कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- ID हैक कर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने छह हैकर को गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।