Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ID हैक कर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने छह हैकर को गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:16 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक ग्राम पंचायत सचिव की आईडी हैक करके 16 राज्यों में 597 जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले छह हैकरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मध्य प्रदेश के दो और अलीगढ़ बदायूं लखनऊ व उन्नाव के चार आरोपित शामिल हैं। एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है ताकि हैकरों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

    Hero Image
    अलीगढ़ में सचिव की ID हैक कर 16 प्रदेशों के 597 लोगों का बनाया जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिले की दत्ताचोली बुजुर्ग के ग्राम पंचायत सचिव की आईडी से हैकर ने यूपी समेत 16 राज्यों के 597 लोगों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में छह हैकरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो मध्य प्रदेश के हैं। अलीगढ़, बदायूं, लखनऊ व उन्नाव के चार आरोपित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनके तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसका पता लगाने के लिए एसएसपी ने एसआईटी गठित कर दी है।सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में 265, उसके बाद बिहार में 245 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए।

    इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, असम में 43, छत्तीसगढ़ में एक, दिल्ली में तीन, गुजरात में एक, चंडीगढ़ में आठ, पंजाब में चार, जम्मू एंड कश्मीर में दो, महाराष्ट्र में एक, मिजोरम में एक, त्रिपुरा में एक, झारखंड में एक, राजस्थान में एक अन्य में आठ प्रमाण पत्र बनाए गए।

    गिरफ्तार हुए हैकर्स में पालीमुकीमपुर के कासीमपुर नागरी निवासी सचिन कुमार, उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के मिस्त्रखेड़ा निवासी पंकज कुमार, बदायूं के उझानी के अडौली निवासी आशीष उर्फ आशू, मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के बिजौर बागड़ निवासी दो भाई दशरथ व सूरज रजक और लखनऊ के मलिहाबाद के बीरपुर निवासी जय सुभाष हैं।

    यह भी पढ़ें- रामलीला देखने गए युवक का तीन दिन बाद चिमनी में मिला शव, मुख्य आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार