Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ना तय! बिजली चोरी मामले में FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा है। आवास पर बिजली उपकरणों की जांच की गई। पता चला है सांसद के घर आठ किलोवाट बिजली की खपत मिली है। जबकि दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन हैं। सांसद और उनके पिता ममलुकुर्रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
संवाद सहयोगी, संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जांच के दौरान पाया गया कि उनके घर में बिजली के मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी। यह बिजली चोरी पिछले छह माह से जारी थी, जिससे सांसद का घर रोशन हो रहा था।
दरअसल, मंगलवार की दोपहर सांसद जियाउर्रहमान के आवास पर पर पुराने स्मार्ट मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाया गए थे। जब पुराने मीटर की जांच की गई तो उसमें पिछले छह महीनों से बिजली खपत जीरो यूनिट दिखा रही थी। मीटर की तकनीकी जांच के लिए इसे लैब भेजा गया, जहां रिपोर्ट में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।
गुरुवार सुबह फिर बिजली विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल और आरआरएफ जवानों के साथ स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंचे। जिसमें पता चला कि पांच किलोवाट से अधिक का लोड दर्ज हो रहा था, जबकि सांसद के पूरे मकान में कुल 16.48 किलोवाट का लोड दर्ज किया गया। पहली मंजिल पर 3253 वाट का लोड मिला। दूसरी मंजिल पर 8234 किलोवाट लोड दर्ज हुआ। तीसरी मंजिल पर 4993 किलोवाट लोड पाया गया। बिजली विभाग ने मामला दर्ज करने के बाद जांच तेज कर दी है।
बिजली चोरी करने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि मीटर उन्हीं के नाम पर लगा है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहले से ही हिंसा के मुख्य आरोपित हैं और अब बिजली चोरी के इस मामले ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।
सांसद के आवास पर बिजली विभाग का छापा
बता दें, संभल के दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई थी। अधिकारियों ने सांसद के आवास की पहुंचकर छत पर चढ़कर बिजली कनेक्शन की पूरी जांच की। बिजली विभाग की टीम एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में भारी पुलिस और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची थी।
स्मार्ट मीटर की ली रीडिंग, परिसर का किया मुआयना
बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे परिसर का मुआयना किया। संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।"
कटिया कनेक्शन वालों पर एफआईआर दर्ज
इससे पहले बुधवार को बिजली विभाग ने सरायतरीन में चेकिंग अभियान चलाया था। सुबह पांच बजे बिजली विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मुहल्ला नजर खेल पहुंचे, जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान 20 मकानों में अलग से केबिल जाते पाए गए। सभी को चिन्हित कर उनके खिलाफ बिजली चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।