Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid-ul-Fitr 2025: ईद को लेकर संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुल‍िस-पीएसी के साथ RRF-RAF तैनात

    Sambhal News ईद को लेकर की गई खास सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया के संभल क्षेत्र को छह जोन व सोलह सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही संभल कोतवाली क्षेत्र में दो और हयातनगर थाना क्षेत्र में तीन अतिरिक्त थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    शहर में पैदल मार्च करते एएसपी श्रीशचंद्र व सीओ अनुज चौधरी।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, संभल। करीब चार महीने पूर्व जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अब तक इसकों लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है। सोमवार को ईद होने के कारण क्षेत्र को छह जोन और सोलह सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस, आरआरएफ व आरएएफ के अलावा पीएसी की 10 कंपनियां लगाई गई हैं। ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद को लेकर की गई खास सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया के संभल क्षेत्र को छह जोन व सोलह सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही संभल कोतवाली क्षेत्र में दो और हयातनगर थाना क्षेत्र में तीन अतिरिक्त थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी, आरआरएफ व आरएएफ के जवान लगातार स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात रहेंगे।

    ड्रोन और सीसीटीवी के जर‍िए रखी जाएगी न‍िगरानी

    इसके अलावा तीन ड्रोन और दर्जनों सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। चूंकि हयातनगर क्षेत्र में बड़ी ईदगाह होने के कारण यहां नमाजियों की संख्या काफी अधिक रहती है, इसलिए यहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी मस्जिदों व ईदगाह की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

    चाक-चौंबद व्‍यवस्‍था का दावा

    संभल में हिंसा के बाद होने वाले ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था किए जाने का दावा किया गया है। जामा मस्जिद और ईदगाहों के आसपास पुलिस बल के अलावा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखेी जाएगी। शहर में जामा मस्जिद, आदमपुर मार्ग और सरायतरीन ईदगाह पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

    आदमपुर मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

    ईद के दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आदमपुर मार्ग पर शहर की बड़ी ईदगाह होने के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एएसपी का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Eid Ul Fitr 2025: सीएम योगी ने दी ईद की बधाई, कहा- भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है ये त्योहार

    यह भी पढ़ें: बहन के प्रेम प्रसंग के चलते नाराज भाई ने करवाई थी हैंडीक्राफ्ट कारीगर की हत्या, तीन गिरफ्तार