Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में E KYC न कराने से 1.81 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, रद हो सकता है कार्ड

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:45 PM (IST)

    खाद्य विभाग के अनुसार जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें सितंबर में राशन नहीं मिलेगा। संभल जिले में 181195 लोग ई-केवाईसी से वंचित हैं। यदि 31 सितंबर तक ई-केवाईसी पूरी हो जाती है तो अक्टूबर से राशन मिलेगा अन्यथा नवंबर में राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे। विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है।

    Hero Image
    ई-केवाईसी न कराने वालों को सितंबर में नहीं मिलेगा राशन।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। खाद्य एवं रसद विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है ,उन्हें सितंबर महीने में खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। जनपद में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के अंतर्गत कुल 3,61,364 राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 14,63,462 यूनिट दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से अब तक 12,82,267 यूनिट की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जो कि कुल का 87.62 प्रतिशत है। इसका अर्थ यह है कि इतनी संख्या के लोगों को सितंबर महीने का राशन मिलेगा जबकि शेष 1,81,195 लोग अभी भी ई-केवाईसी से वंचित हैं और उन्हें फिलहाल खाद्यान्न वितरण से बाहर कर दिया गया है।

    खास बात यह है कि पांच वर्ष से छोटे 9,191 बच्चों को ई-केवाईसी से छूट दी गई है, लेकिन अन्य सभी यूनिट धारकों को अनिवार्य रूप से यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। विभागीय निर्देशों के अनुसार जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी सितंबर तक पूरी नहीं होगी, उन्हें सितंबर माह का राशन नहीं मिलेगा, हालांकि यदि वे 31 सितंबर तक प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो उन्हें अक्टूबर माह से पुनः राशन उपलब्ध हो जाएगा।

    लेकिन यदि नवंबर तक भी ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो ऐसे सभी राशन कार्ड अपने आप निरस्त हो जाएंगे और खाद्यान्न वितरण से स्थायी रूप से बाहर कर दिए जाएंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

    इस अभियान में लोगों से अपील की जा रही है कि वे समय रहते कोटेदार की दुकान पर जाकर सभी परिवार सदस्यों की ई-केवाईसी करा लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    शासन के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग ने भी साफ कर दिया है कि सितंबर माह में जिनके कार्ड की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनके लिए खाद्यान्न वितरण पूरी तरह निलंबित रहेगा।

    ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों को सितंबर माह का खाद्यान्न नहीं मिलेगा। सभी लाभार्थी समय रहते प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि नवंबर तक भी ई-केवाईसी न कराने वालों के राशन कार्ड स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे। यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है ताकि असली पात्रों तक ही खाद्यान्न पहुंचे। -शिवि गर्ग, जिला पूर्ति अधिकारी, संभल।