Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: ऐतिहासिक श्रीबांके बिहारी मंदिर से हटेगा कब्जा, DM-SP ने देखा हाल; प्रशासन करेगा देखरेख

    Sambhal News संभल में स्थित ऐतिहासिक श्रीबांके बिहारी मंदिर का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर की जमीन से कब्जा हटाकर उसे सरकारी नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए। साथ ही बावड़ी की सफाई और उस पर टिन शेड लगाने के निर्देश भी दिए। इस पहल को क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 Jan 2025 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    Sambhal News: कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर स्थित श्री बांके विहारी मंदिर। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी/संभल। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से थाना कुढ़फतेहगढ क्षेत्र के गनेशपुर स्थित ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर व जमीन से कब्जा हटवाकर सरकार के अंडर में लेने और बावड़ी पर सफाई सफाई व टिनशेड लगाने को लेकर नगर पालिका व प्रशासनिक अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल मेंं ऐतिहासिक मंदिर, बावड़ी व कुएं मिलने पर उनको दोबारा से पहले जैसी पहचान दिलाने के लिए जिलाधिकारी के साथ एसपी दिन रात लगे हुए है।

    गनेशपुर बांके बिहारी मंदिर से हटेगा कब्जा, प्रशासन करेगा देखरेख

    इसी के तहत रविवार की सुबह जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई टीम के साथ थाना कुढ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव गनेशपुर स्थित ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे,जहां पर उन्होंने मंदिर के साथ परिसर का निरीक्षण किया।

    कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर स्थित बाके बिहारी मंदिर का गेट खुलबाकर देखते जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया व अन्य। जागरण

    वर्तमान केयरटेकर को हटाने की बात कहीं

    निरीक्षण के दौरान मंदिर की जमीन के अभिलेखों की जानकारी ली तो यह जमीन श्री बांके बिहारी के नाम व उसकी देखरेख करने के लिए बनाए प्रबंधक की मृत्यु हो जाना पाया गया। इसके बाद उन्होंने उस मंदिर व जमीन को सरकार के अधीन लेने और वहां के वर्तमान केयरटेकर को हटाने की बात कहीं।

    डीएम-एसपी ने मंदिर के साथ बावड़ी का भी किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिए निर्देश

    जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मंदिर के रखरखाव और पूजा-अर्चना की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों के इस दौरे को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। प्रशासन की इस पहल को क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    इसके बाद जिलाधिकारी व एसपी ने टीम के साथ नगर के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रथम तल की सफाई करने और वहां पर सुरक्षा व रोशनी आदि के लिए टिनशेड लगाने का निर्देश दिया। जिससे बावड़ी की ऐतिहासिक सुंदरता को दोबारा स्थापित किया जा सके।

    ये भी पढ़ेंः पिस्टल से पीटा, जबरन पिलाई शराब... JIO मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने बताई अपहरण की खौफनाक कहानी

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार

    इसके बाद दोनों अधिकारी नगर के जवाहर रोड पहुंचे जहां पर एक संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उसके बाद थाना बनियाठेर क्षेऋ के गांव गुमथल पहुंचे और वहां पर स्थित जहारवीर मंदिर स्थित प्राचीन टीले का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली।