Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिस्टल से पीटा, जबरन पिलाई शराब... JIO मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने बताई अपहरण की खौफनाक कहानी

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:51 PM (IST)

    जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने अपने अपहरण की खौफनाक कहानी सुनाई। उन्हें पाइप और पिस्टल से पीटा गया जबरन शराब पिलाई गई और लघुशंका के लिए भी होटल से बाहर नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने उनकी जान बचाई। पांच बदमाश अल्मोड़ा में और आए थे। एक दिन बदमाश उसे जान से मारने की बात कह रहे थे।

    Hero Image
    अपहरण के बाद सकुशल घर पहुंचे अभिनव भारद्वाज अपनी पत्नी व बच्चे के साथ। जागरण।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर सही सलामत रविवार को घर पहुंचे। उन्हें देखकर स्वजन के चेहरे खिल गए। अपने अपहरण की कहानी उन्होंने सबके सामने रखी। अभिनव भारद्वाज ने बताया कि पाइप और पिस्टल की बट मारकर प्रतिदिन उनके साथ मारपीट की जाती थी। बदमाश जबरदस्ती शराब पिला देते थे। लघुशंका के लिए भी उसे होटल से जाने नहीं देते थे। कहते थे पैसा मिलते ही गोली मार देंगे। उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा किया कहा पुलिस ने ही उनकी जान बचाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनवरी को होटल से अगवा किए थे अभिनव

    जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने बताया नए साल के दिन वह सिकंदराराऊ में कंपनी के एक स्टाफ के साथ मिश्री होटल पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद वह हाथरस जाने के लिए चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थे। तभी स्विफ्ट कार में सवार चार लोग आए और कार में जबरदस्ती डाल लिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद उन्होंने कुछ खिला दिया, जिससे अभिनव अचेत हो गए। इसके बाद कार सवार उन्हें अल्मोड़ा ले गए और एक होटल में बंद कर रखा। इसके बाद अपहरण कर्ताओं ने अभिनव के मोबाइल की सिम तोड़कर फेंक दी और व्हाट्सएप कॉलिंग और वीडियो कॉल के जरिए पत्नी से फिरौती मांगी।

    चार बदमाशाें ने किया अपहरण, पांच बदमाश और आ गए

    अभिनव ने बताया कार सवार चार बदमाश उसका अपहरण कर ले गए थे, इसके बाद अल्मोड़ा में पांच बदमाश और आ गए। प्रतिदिन उसे मारा−पीटा जाता था। पाइप और पिस्टल की बट मारते थे, जिससे वह बेहोश हो जाता था। जबरदस्ती शराब पिलाते थे। एक दिन बदमाशों ने सोचा कि अभिनव बेहोश है, लेकिन वो सब सुन रहे थे। बदमाश कह रहे थे। पैसे मिलते ही इसकी इसको गोली मार देंगे।

    रकम लेने के लिए अल्मोड़ा से मुरादाबाद लेकर आए

    अभिनव के शरीर पर हाथ पैरों में काफी चोट के निशान भी थे। बदमाश स्विफ्ट कार में फिरौती की रकम लेने के लिए अल्मोड़ा से अभिनव को मुरादाबाद ले गए। अभिवन ने बताया इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।

    संबंधित खबरेंः Jio कंपनी मैनेजर अपहरणकांड, हाथरस पुलिस ने एक और मुठभेड़ में गिरफ्तार किए तीन बदमाश, दो को लगी गोली

     अपहरण के वो खाैफनाक 59 घंटे... न भूख लगी न प्यास, अभिनव का सूजा चेहरा देख बढ़ गई थी परिवार की टेंशन; अब छाईं खुशियां

    अभिनव ने बताया कि पुलिस न होती तो बदमाश उसकी हत्या कर देते। मेरी जान बचाने में पुलिस की अहम भूमिका रही। फिलहाल अभिनव को सही सलामत प्रकार पत्नी स्वीटी व बच्चों सहित अन्य स्वजन खुश है। सभी ने पुलिस की काफी प्रशंसा की है।