स्थगन आदेश आते ही मायूस हुए शिक्षक
बहजोई। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आज हुई काउंसलिंग के बारे में स्थगनादेश मिलने के बाद शिक्षकों में मायूसी छा गई।
बहजोई: जनपद में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आज हुई काउंसलिग को लेकर शिक्षकों को उस समय मायूस हुए दोपहर को जब स्थगन आदेश आते ही बीएसए के निर्देश पर कर्मचारियों ने काउंसलिग को बंद कर दिया। बावजूद इसके गैर जनपद से आए 186 शिक्षकों की काउंसलिग संपन्न हो चुकी थी।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के चलते 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के जनपद में 680 स्वीकृत पद के सापेक्ष 667 की सूची प्राप्त हुई थी। बुधवार को शिक्षकों की काउंसलिग संपन्न कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कार्यालय परिसर में काउंटर लगा कर काउंसलिग प्रकिया शुरू कर दी गई। काउंसलिग के लिए मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद के अलावा अन्य जनपदों से आए शिक्षकों की लंबी लाइन लग गई। भीषण गर्मी एवं धूप के बीच काउंसलिग करा रहे शिक्षकों को दोपहर बाद उस समय मायूसी लगी जब काउंसिल करा रहे कर्मचारियों ने स्थगन आदेश आने की बात कहते हुए काउंसलिग को बंद कर दिया। दूरदराज जनपदों से आए शिक्षक नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कोसते नजर आए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थगन आदेश आने से पहले 186 शिक्षकों की काउंसलिग प्रकिया संपन्न हो चुकी थी। अब अगली प्रकिया नये शासनादेश आने के बाद ही संपन्न होंगी।
-----------------------------जनपद हेतु कुल स्वीकृत पद- 680सूची प्राप्त- 667
667 में 311 पुरूष 356 महिला
उपरोक्त में ही सम्मिलित
10 पुरूष दिव्यांग 00 महिला दिव्यांग
75 शिक्षा-मित्र
कट ऑफ
अनारक्षित- 67.61
अन्य पिछड़ा वर्ग- 63.58
अनुसूचित जाति- 63.59
अनुसूचित जनजाति- 0000
03 जून 2020 को काउंसिलिग में उपस्थित- 186
अपराह्न 03:10 बजे परिषद का आदेश आने पर काउंसिलिग अग्रिम आदेशों तक स्थगित।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।