Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Violence: बहन के बेटी होने की थी खुशी, भाई की मौत से मातम; हिंसा के दौरान मारे गए भीड़ का हिस्सा बने चार लोग

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:16 AM (IST)

    संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की फायरिंग में उनकी मौत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। संभल में तनाव का माहौल है और स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    संभल में हुए बवाल में मारे गए चार लोगों के फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, संभल। रविवार की सुबह को हुई हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जहां मृतकों के स्वजन का आरोप है कि हिंसा के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में उनकी मौत हुई है। क्योंकि वह तनाव की जानकारी के बाद वापस घरों की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान फायरिंग हुई और इनकी जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में रविवार की सुबह को सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। जहां भीड़ को तितर बितर करने के बाद भी भीड़ काबू में नहीं आयी तो पुलिस को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी। इस फायरिंग के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

    इसमें हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मुहल्ला झाली जामन निवासी बिलाल 23 पुत्र हनीफ की मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि वह बिलाल की सुपर मार्केट में कपड़े की दुकान थी और वह रविवार की सुबह को दुकान पर आये थे, लेकिन तनाव का माहौल देखकर उन्होंने स्वजन को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि माहौल खराब हो गया है और वह घर आ रहे हैं। मगर दोपहर बाद पुलिस ने सूचना दी कि जिला अस्पताल में उसका शव रखा है। स्वजन ने बताया कि पिता हनीफ सब्जी का ठेला लगाते हैं और मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

    ससुराल में किसी के दफन में शामिल होने के लिए आए थे

    इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र में कस्बा निवासी नोमान खां 50 पुत्र छोटे खां उर्फ तकसील खां के बारे में स्वजन ने बताया कि सुबह करीब पौने 10 बजे घर से निकले थे। जहां संभल के मुहल्ला महमूद खां सराय स्थित अपनी ससुराल में किसी के दफन में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि वह ई रिक्शा चालक थे। इस बवाल के दौरान नोमान की भी मौत हो गई, जिसकी सूचना पुलिस ने स्वजन को दी। अब परिवार में पत्नी के तीन बेटे व एक बेटी हैं। स्वजन ने बताया कि शाम को उन्हें पुलिस से घटना के बारे में जानकारी मिली।

    नईम की मौत भी इस बवाल के दौरान हो गई

    उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला कोट गर्वी तबेला निवासी नईम गाजी 35 पुत्र रईसुद्दीन की मुहल्ला फत्तेहउल्ला सराय में हलवाई की दुकान थी। इतना ही नहीं वह इस वार नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड संख्या 31 से सभासद प्रत्याशी भी रहे थे। नईम की मौत भी इस बवाल के दौरान हो गई। जहां स्वजन का आरोप है कि नईम की माैत पुलिस की गोली लगने से हुई है। अब परिवार में पत्नी फैजी बेगम के साथ दो बेटे व दो बेटी हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल था।

    मोहम्मद कैफ भी जान गंवा बैठा

    नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा निवासी मोहम्मद कैफ 17 पुत्र मोहम्मद हुसैन साप्ताहिक बाजारों में कास्मेटिक सामग्री को बेचने का काम करते थे। कैफ के चाचा मारूफ ने बताया कि बवाल के दौरान अन्य लोगों के साथ भीड़ में शामिल हो गया और अपनी जान गवां बैठा। उन्होंने कहा कि सुबह घर से निकलने के बाद वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो चिंता हुई और ऐसे में वह कई बार उसकी तलाश करते हुए अस्पताल तक आये थे, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका था। शाम को पुलिस ने उसके मौत की सूचना दी तो खलबली मच गई।

    पुलिस ने बंद रखे आज 12वीं तक के स्कूल

    संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियातन सुरक्षा बरती जा रही है। इसी के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने सोमवार (आज) संभल तहसील क्षेत्र में ब्लॉक संभल, असमोली व पंवासा क्षेत्र में स्थित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के परिषदीय विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मान्यता प्राप्त मदरसों में भी अवकाश किया है, जिसके चलते सभी स्कूल बंद हैं।

    पुलिस ने हिरासत में लिए बवाल के आरोपित

    पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इसके लिए बवाल में घायल हुए पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। बलवा में शामिल लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पथराव-फायरिंग में चार की मौत; जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन

    ये भी पढ़ेंः संभल में बवाल... स्कूल-इंटरनेट बंद, उपद्रवियों पर लगेगा NSA; अधिकारी पल-पल की ले रहे रिपोर्ट

    मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

    एसपी ने कहा कि घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है। हालांकि अब शांति व्यवस्था कायम है। मोबाइल की इंटरनेट सर्विस बंद करा दी गई है। दोनों पक्षों की रजामंदी से सर्वे की शुरुआत हुई थी। दो घंटे तक सबकुछ ठीक चला अचानक कुछ लोगों ने योजना बद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया और फायरिंग की जिसमें पीआरओ के पैर में गोली लगी है। पुलिस के वाहनों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। अब अराजक तत्वों के की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। जो भी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठारे कार्रवाई की जाएगी।