Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में घर के अंदर दिखा बिजली का खंभा, डीएम ने तुरंत चलवा दिया बुलडोजर; उपद्रवियों पर कार्रवाई जारी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:24 AM (IST)

    Bulldozer Action In Bulldozer संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के बाद उपद्रव के दौरान सर्च अभियान में अधिकारियों को एक घर के अंदर बिजली का खंभा मिला। खंभे से आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी हो रही थी। डीएम-एसपी के आदेश पर बुलडोजर से दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

    Hero Image
    संभल के दीपा सराय चौक में दुकान पर चलता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता,संभल। जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा होने के बाद उपद्रवियों की तलाश में सर्च अभियान चला रहे अधिकारियों को एक घर में खंभा दिखा। उसके आगे दुकान भी थी। पता चला कि खंभे से आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई। बुलडोजर से दुकान ध्वस्त करा दी। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी मोहल्ले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क रहते हैं।

    डीएम-एसपी भी देखकर रह गए दंग

    डीएम राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को सर्च अभियान चला रहे थे। मकान में खंभा देखकर सभी दंग थे। खंभे से बिजली कनेक्शन भी जा रहे थे। उस घर में खंभे से लाइन जा ही रही थी। अन्य पांच घरों में भी बिजली जा रही थी। बिजली विभाग की टीम ने सभी के केबल काटने के साथ ही उस पोल को भी हटवाया।

    मुहल्ले वालों ने बताया खंभा लगने के बाद मकान का काफी हिस्सा बनाया गया है। दुकान का भी निर्माण कराया गया है। अधिकारियों ने बुलडोजर मंगाकर दुकान को ध्वस्त करा दिया। दीपा सराय में पहली बार बुलडोजर पहुंचा था। इससे पहले बिजली विभाग के अधिकारी भी विरोध की वजह से चेकिंग करने से कतराते थे।

    पूर्व में सर्च अभियान के दौरान ही पुलिस को जामा मस्जिद क्षेत्र में विदेशी कारतूस और खोखे मिले हैं। इसके अलावा दीपा सराय मुहल्ले में 13 घरों की तलाशी में पुलिस को दो दिन पूर्व दो तमंचे और स्मैक की पुड़िया मिली थीं। डीएम के मुताबिक दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी। खंभे से बिजली चोरी भी की जा रही थी।

    लक्ष्मनगंज में नगर पालिका की जमीन पर किए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

    वहीं चंदौसी नगर पालिका लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से लक्ष्मनगंज के साथ सीता रोड गेट पर अतिक्रमण को हटाया गया।

    नगर पालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से लक्ष्मनगंज में अवैध मकान को ध्वस्त करके सीता रोड पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया गया। सड़क के चौड़ीकरण व नगर पालिका की जमीन पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को लेकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।

    बुधवार को भी अभियान जारी रहा और नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर व शहर लेखपाल दानवीर सिंह टीम के साथ बुलडोजर लेकर दोपहर को लक्ष्मनगंज में पहुंचे। टीम ने बुलडोजर से नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से गिरवाया गया।

    इसे भी पढ़ें: मोक्षदा एकादशी पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, तीन की तबीयत बिगड़ी; धक्का-मुक्की में बिलबिलाए बच्चे