यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए हो रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई
संभल में प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा पास कराए की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर टीम ने बेगम सराय में जांच की जहां अवैध प्लाटिंग पाई गई। भूमि स्वामी अनुमति नहीं दिखा सका और उसे चेतावनी दी गई। एक बैंक्वेट हाल को भी नोटिस जारी किया गया।

जागरण संवाददाता, संभल। नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग की सूचना पर विनियमित क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए प्लाटिग की अनुमति दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई अनुमति नहीं दिखा सके। इस पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए बुलडाेजर की मदद से वहां पर लगी ईंटों को ध्वस्त करा दिया गया।
प्रशासन की ओर से अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई को अभियान छेड़ा हुआ है, जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके। क्योंकि बहुत से लोग बिना अनुमति के ही भूमि पर प्लाटिंग को शुरू कर देते हैं और इस अवैध प्लाटिंग से सबसे ज्यादा परेशानी वहां पर प्लाट खरीदने वाले लोगों को होती है।
इसी को लेकर शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता सचिन कुमार टीम के साथ नगर के मुहल्ला बेगम सराय से जुड़े तख्त गुसाई में पहुंचे। जहां पर जांच के दौरान पता चला कि विभाग से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- BDO ने लगाई फटकार, बोले- अवैध कब्जा छोड़ दो, वर्ना इस बार चला देंगे बुलडोजर
इस पर बुलडोजर की मदद से वहां प्लाटिंग के लिए लगाई गई ईंटों को ध्वस्त करा दिया गया। वहीं कार्रवाई की जानकारी पर भूमि स्वामी भी मौके पर आ गए और अनुमति की बात कही, लेकिन वह मौके पर नक्शा पास होने का कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा सके।
इसी को लेकर वहां लगी सभी ईंटों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया गया। साथ ही बिना अनुमति दोबारा से अवैध प्लाटिंग करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी बीच वहीं पास में एक बैंक्वेट हाल भी दिखाई दिया, जिसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उस का नक्शा तो है, लेकिन उस नक्शे के हिसाब से उसका निर्माण नहीं किया गया था।
इस पर अवर अभियंता ने बैक्वेट हाल स्वामी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मामले में एसडीएम विकास चंद ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही थी, जिसकी सूचना पर टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था। जहां बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग करने पर उसे बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।