BDO ने लगाई फटकार, बोले- अवैध कब्जा छोड़ दो, वर्ना इस बार चला देंगे बुलडोजर
कन्नौज के तिर्वा देहात में बीडीओ सोनिया श्रीवास्तव ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी। जलभराव की शिकायत पर उन्होंने सचिव को नालियां साफ कराने के निर्देश दिए और कहा कि अवैध कब्जे नहीं हटे तो बुलडोजर चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने स्कूल की चाहरदिवारी अधूरी होने की भी शिकायत की।

संवाद सहयोगी, कन्नौज । अवैध कब्जा छोड़ दो, वर्ना दोबारा में बुलडोजर लेकर आएंगे। गांव में जलभराव की परेशान अवैध कब्जों से हो रही। नालियों पर पाट दिया। सफाई की जिम्मेदारी कर्मचारी की है, लेकिन गांव स्वच्छ रखने की जिम्मेदार गांव के लोगों की है। यह बात बीडीओ ने चौपाल के दौरान कही है।
शुक्रवार को उमर्दा ब्लाक की ग्राम पंचायत तिर्वा देहात के मजरा धर्मपुर में स्थित पंचायत सचिवालय में शासन के निर्देशों पर ग्राम चौपाल बीडीओ सोनिया श्रीवास्तव की अगुवाई में लगाई गई। इसमें ग्रामीणों ने गांव में जलभराव की बात कही। इससे बीडीओ ने सचिव से जवाब मांगा।
अवैध कब्जे होने से नालियां बंद होने की बात कही
सचिव ने अवैध कब्जे होने से नालियां बंद होने की बात कही। इससे बीडीओ का पारा चढ़ गया। ग्रामीणों को चेतावनी दी और बोली, अवैध कब्जा छोड़ दो। दोबारा बुलडोजर लेकर आएंगे। सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि टीम लगाकर नालियां साफ कराएं और सड़कों पर जलभराव न होने दें।
ग्रामीणों ने स्कूल की चाहरदिवारी अधूरी होने की शिकायत की। इससे चाहरदिवारी को जल्द ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीओ पंचायत संजय पाठक, सहायक विकास अधिकारी पंकज त्रिपाठी, सचिव अरविंद कुमार, प्रधान नीलम राजपूत, रोजगार सेवक देवेश राजपूत व विमल कुमार उर्फ बंटी समेत कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।