Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: चेहल्लुम के जुलूस में अचानक घुसे सांड़ ने मचाया तांडव, कई लोगों को उठा-उठाकर पटका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:52 AM (IST)

    संभल के नखासा थाना क्षेत्र में चेहल्लुम के जुलूस में एक सांड घुस गया जिससे भगदड़ मच गई। सांड ने करीब एक दर्जन लोगों को उठाकर पटका जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस और युवकों ने लाठी-डंडों से सांड को भगाया जिसके बाद जुलूस फिर से शुरू हुआ। घटना के दौरान नखासा चौराहे पर भारी भीड़ थी लेकिन कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। नखासा थाना क्षेत्र में चेहल्लुम के जुलूस में अचानक घुसे सांड़ ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को उसने उठा उठाकर पटका। इससे जुलूस में आपका तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। करीब 30 मिनट तक जुलूस सांड़ के जाने के बाद आगे बढ़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों की संख्या में लोग थे शामिल

    नखासा थाना क्षेत्र के नखासा तिराहे पर शुक्रवार की शाम चेहल्लुम के अवसर पर जुलूस निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। इस दौरान महमूद खां सराय की ओर से अचानक एक सांड़ भीड़ में घुस आया। देखते ही देखते सांड़ ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। स्थिति यह हो गई कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस कर्मी भी सांड़ की आक्रामकता से बचते नजर आए। सांड़ ने करीब एक दर्जन लोगों को पर हमला किया।

    भगदड़ का माहौल बन गया, गनीमत रही बड़ा हादसा टला

    कई को उसने उठाकर पटका। इस दौरान सड़क पर भगदड़ का माहौल बन गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। करीब आधे घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस और युवकों ने मिलकर लाठी-डंडों से सांड़ को भगाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद सांड़ को जुलूस से बाहर निकाला जा सका।

    इसके बाद जुलूस पुनः शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। घटना के दौरान नखासा चौराहे पर भारी भीड़ मौजूद थी। पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कैसा है यूपी में मौसम का हाल, देखिए लेटेस्ट अपडेट