Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू बनकर नाबालिग को फंसाया, सच्चाई सामने आई तो बेच दिया... बिहार की लड़की की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह

    बिहार की एक नाबालिग लड़की को यूपी के संभल के मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसे दिल्ली में पांच दिन रखकर वेश्यावृत्ति भी कराई। आखिर में बुलंदशहर के एक व्यक्ति की मदद से डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। बिहार पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर लड़की को बरामद कर लिया लेकिन आरोपित फरार हो गए।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 07 Jan 2025 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर नाबालिग को फंसाया, फिर उसे बेच दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, संभल। बिहार की एक नाबालिग को मुस्लिम युवक ने पहले हिंदू बनकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसे दिल्ली में पांच दिन रखकर वेश्यावृत्ति भी कराई। आखिर में बुलंदशहर के एक व्यक्ति की मदद से डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता किशोरी की लोकेशन मिलने पर बिहार पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर उसे बरामद किया, लेकिन आरोपित फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

    दो साल पहले किशोरी की हुई थी शादी

    सहरसा (बिहार) के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी की शादी दो साल पहले स्वजन ने बेगूसराय में कर दी थी। किशोरी की ससुराल में राजा नामक युवक का आना-जाना था। आरोप है कि राजा ने खुद को हिंदू बताकर किशोरी को अपने प्रेम-जाल में फंसाया और फिर 10 दिसंबर को लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत किशोरी के मायके व ससुराल वालों ने पुलिस को दी।

    पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। इधर, आरोपित राजा किशोरी को लेकर दिल्ली आ गया। आरोप है कि उसने किशोरी से पांच दिन तक वेश्यावृत्ति भी कराई। चाचा की मौत होने पर राजा किशोरी को लेकर अपने गांव आ गया। किशोरी ने वहां पर देखा कि कि वह मुस्लिम है। किशोरी ने विरोध किया तो राजा उसके साथ मारपीट करने लगा।

    ससुराल आने वाले एक युवक से शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग

    इसके बाद राजा ने बुलंदशहर के विजय शर्मा नामक व्यक्ति से मिलकर किशोरी को डेढ़ लाख रुपये में संभल के बनवारी के परिवार को बेचकर धर्मशाला में शादी करवा दी। इस बीच किशोरी ने चोरी-छिपे देवर के मोबाइल से तीन दिन पहले अपने पिता को फोन कर इस मामले के बारे में बताया। पिता की बताई सूचना के बाद बिहार पुलिस हरकत में आई और जिस नंबर से फोन किया गया था, उसकी लोकेशन के आधार पर मंगलवार सुबह स्थानीय पुलिस की मदद से छापा मारा तो किशोरी मिल गई।

    हालांकि खरीदने वाले परिवार के लोग फरार हो गए। कैलादेवी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बिहार पुलिस द्वारा किशोरी को बरामद करने की पुष्टि की है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि लोगों की हैवानियत की वजह से उसने कई बार खुद की जान लेने का प्रयास भी किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई।

    सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि बिहार की पुलिस ने एक नाबालिग को बरामद किया है। किशोरी का मेडिकल करवाने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई बिहार पुलिस करेगी। इस प्रकरण में जो कार्रवाई होगी, वह बिहार पुलिस के माध्यम से ही की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- अरब देशों में फंसी थी पंजाब की 7 लड़कियां, फिर ऐसे लौटीं भारत; आपबीती सुनकर कांप जाएगी रूह