संभल से फूल-मालाओं के साथ विदा हुए चर्चित ASP अनुज चौधरी, भावुक दिखे SP बिश्नोई सहित सभी अधिकारी
संभल के चर्चित सीओ अनुज कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर फिरोजाबाद स्थानांतरित किया गया। उन्हें पुलिस लाइंस में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और अन्य अधिकारियों ने भावपूर्ण विदाई दी। चंदौसी में लोगों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। अनुज चौधरी संभल में हिंसा के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे।

संवाद सूत्र, बहजोई। संभल जनपद के चर्चित सीओ अनुज कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर स्थानांतरण होने के बाद शुक्रवार को भावपूर्ण विदाई दी गई।
बहजोई पुलिस लाइंस स्थित रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुकृति शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानपूर्वक विदा किया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब अनुज चौधरी जनपद से रवाना हुए तो चंदौसी में बदायूं चुंगी पर लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप के साथ उनका भव्य स्वागत किया। यहां मौजूद लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर और पुष्पवर्षा कर विदा किया। नारों और उत्साहपूर्ण माहौल में अनुज चौधरी को संभल से विदाई दी गई।
संभल में हिंसा के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे अनुज चौधरी पिछले माह सीओ से एएसपी पद पर पदोन्नत हुए हैं। वह वर्ष 2012 में खेल कोटे से पीपीएस अधिकारी के रूप में भर्ती हुए। दो अगस्त को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा के बाद उनकी प्रोन्नति हुई थी। वह फ्री स्टाइल कुश्ती की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं।
वह सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से झड़प के बाद पहली बार चर्चा में आए थे। उनके एक बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये एक पहलवान की बात है।
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए अनुज चौधरी का ट्रांसफर, अब इस जिले में संभालेंगे ASP ग्रामीण की जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।