Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल ह‍िंसा के बाद चर्चा में आए अनुज चौधरी का ट्रांसफर, अब इस ज‍िले में संभालेंगे ASP ग्रामीण की ज‍िम्‍मेदारी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:24 PM (IST)

    Anuj Chaudhary ASP संभल हिंसा के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे और पिछले माह सीओ से एएसपी पद पर पदोन्नत किए गए अनुज कुमार चौधरी का स्थानांतरण फिरोजाबाद किया गया है। वहां पर वह एएसपी ग्रामीण का पद संभालेंगे। चंदौसी में उनका करीब साढ़े चार महीने का कार्यकाल रहा।

    Hero Image
    बयानों को लेकर चर्चित रहे अनुज चौधरी का ट्रांसफर।

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। संभल हिंसा के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे और पिछले माह सीओ से एएसपी पद पर पदोन्नत किए गए अनुज कुमार चौधरी का स्थानांतरण फिरोजाबाद किया गया है। वहां पर वह एएसपी ग्रामीण का पद संभालेंगे। चंदौसी में उनका करीब साढ़े चार महीने का कार्यकाल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2012 में खेल कोटे से पीपीएस अधिकारी के रूप में भर्ती हुए अनुज चौधरी इस कोटे से एएसपी बनने वाले पहले प्रदेश के पहले अधिकारी हैं। दो अगस्त को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा के बाद उनका प्रमोशन तय हुआ था।

    संभल हिंसा के समय वह संभल सर्कल के सीओ थे। 12 साल की सेवा पूरी होने के बाद उन्हें अगस्त में प्रमोशन मिला था। अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहे, खासकर होली व जुमे की नमाज एक दिन होने पर उनका बयान जुमे का दिन साल में 52 बार आता है, होली एक बार, जिसे रंग से परहेज हो वह घर से न निकले...पर विपक्षी दलों ने खासा आलोचना की थी। बयान पर विवाद के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था। इसके अलावा शोभायात्रा में गदा लेकर चलना, भंडारे कराना और कूड़ा बीनने व भीख मांगने वाले बच्चों को कपड़े व जूते दिलाना, जिम में अभ्यास के उनके वीडियो प्रसारित होते रहे। जिसने उन्हें चर्चित बना दिया। संभल से पहले रामपुर में तैनाती के दौरान उनकी सपा के कद्दावर नेता आज़म खान से भी तीखी नोकझोंक सुर्खियों में रही।

    मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव निवासी चौधरी 2002 से 2010 के बीच नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में देश का मान बढ़ाने वाले उन्होंने 1997 से 2014 तक नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। खेल उपलब्धियों के लिए उन्हें 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिटनेस के प्रति सजग चौधरी विभाग में अपने सख्त और स्पष्ट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही कुलदीप कुमार प्रथम को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर प्रयागराज से अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी संभल बनाया है। संभल में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पद पर रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय आयुध भंडार सीतापुर बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- संभल में आसमानी बिजली का कहर! मकान में पड़ी दरारें... लाखों का हुआ नुकसान